रायपुर

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी
08-Apr-2021 5:28 PM
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। कोरोना के उपचार के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत है। दवा विक्रेताओं का कहना है कि कंपनी से सप्लाई नहीं हो रही है। ऐसे में इंजेक्शन के लिए सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।

कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन उपयोग में लाया जा रहा है। यह काफी असरकारी साबित हुआ है, और इससे मौतों के आंकड़े में कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से रायपुर के विभिन्न अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी कमी हो गई है। ये इंजेक्शन अधिकतम 54 सौ रूपए में बाजार में उपलब्ध होता है, लेकिन अभी 10 हजार से अधिक में बाहर से मंगाया जा रहा है।

दवा विक्रेता अश्वनी विग ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि काला बाजारी जैसी कोई बात नहीं है। दरअसल, मुंबई, हैदराबाद और मद्रास से इसकी सप्लाई होती है। मगर पिछले कुछ दिनों से अन्य जगहों पर संक्रमण बढऩे के कारण सप्लाई व्यवस्था बाधित हुई है। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को सीधे कंपनियों से बात करनी चाहिए, ताकि इंजेक्शन की सप्लाई व्यवस्था बाधित न हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news