महासमुन्द

शहरी क्षेत्रों के व्यवसायिक गतिविधियों की समय-सीमा में कटौती
08-Apr-2021 6:29 PM
शहरी क्षेत्रों के व्यवसायिक गतिविधियों की समय-सीमा में कटौती

सभी दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले में 400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केसेस मिलने के बाद शहरी क्षेत्रों के व्यवसायिक गतिविधियों के समय.सीमा में कटौती की है। इस संबंध में आदेश बुधवार सुबह ही जारी किया गया। आदेश के तहत शहरी क्षेत्र में सभी दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुले रहने की अनुमति है, जिसमें शराब दुकानें भी शामिल हैं। कल बसना नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर सभी दुकानों को निर्धारित समय में बंद कराया। दुकानदारों को बताया गया कि समय पर दुकानें बंद करें। इसी तरह सांकरा पुलिस ने भी फ्लैग मार्च कर कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का विशेष पालन करने हेतु सांकरा के सभी दुकानों एवं आम आदमी को दिशा निर्देश दिया। 

इस आदेश के जारी होते ही कल शाम समय शराब दुकानों के बंद होने के चंद मिनट पहले तमाम दुकानों में अचानक भारी भीड़ एकत्र हो गई। ठीक यही हाल शहर के पेट्रोल पंपों में भी देखने को मिला। दरअसल महासमुंद कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डोमन सिंह ने दो वर्गो में व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, ठेला, गुमटी और रेस्टोरेंट का बंटवारा कर नया समय निर्धारित किया है कि सामान्य दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुली रहेगी। रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक डायनिंग, टेक अवे व होम डिलेवरी की सुविधा होगी। हालांकि पेट्रोल पंप व मेडिकल स्टोर्स इस पाबंदी से मुक्त रहेंगे और शहरी क्षेत्र के सभी प्रकार के साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे। सिनेमा, मल्टीप्लेक्स व छविगृह का अंतिम प्रदर्शन रात्रि 8 बजे समाप्त करना अनिवार्य होगा। दुकानदारों को अपने दुकान के बाहर बंद और खुलने का समय चिपकाना होगा। सभी दुकानों में मास्क रखना होगा और बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान नहीं दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वाले दुकान को 15 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा। वहीं दुकानदार के खिलाफ  कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सब्जी मंडी व्यवसायी संघ ने शुक्रवार व शनिवार को सब्जी मंडी बंद रखने का फैसला किया है। सब्जी मंडी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण व बसों में कम यात्रियों को लेकर बस एसोसिएशन ने भी शुक्रवार से बसों के परिचालन नहीं करने का निर्णय लिया है। बस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने बताया कि शुक्रवार से रायपुर जिले में भी लॉकडाउन लग गया है और कोरोना भी बढ़ रहा है। इसके कारण वैसे भी बसों में सवारियां नहीं मिल रही है। राजधानी में लग रहे सख्त लॉकडाउन के बाद यहां भी लॉकडाउन लगाए जाने की संभावना के बीच शाम 6 बजे के आसपास शहर के पेट्रोल पंपों में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। लोग पेट्रोल के लिए एक सीध कतार में खड़े रहे। सरायपाली शहर में भी पुलिस प्रशासन ने सडक़ पर उतर कर 6 बजे के बाद दुकान का संचालन करने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news