महासमुन्द

पाइप के अंदर से बरगद का 30 मीटर जड़ बाहर निकाला
08-Apr-2021 6:32 PM
पाइप के अंदर से बरगद का  30 मीटर जड़ बाहर निकाला

पीने के लिए नलों में पानी कम आ रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
अयोध्या नगर क्षेत्र में पालिका के कर्मचारियों ने पाइप के अंदर से बरगद पेड़ का जड़ बाहर निकाला है, जिसकी लंबाई करीब 30 मीटर है। यह जड़ पाइप में पिछले छह महीनों से घुसा हुआ था। इसके कारण पाइप जाम हो गया था और पानी की सप्लाई एकदम धीमी हो गई थी। कर्मचारियों ने पाइप के अंदर से इस जड़ को निकाल दिया है। 

कहा जा रहा है कि पानी की सप्लाई में हो रही दिक्कतों से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। नगर पालिका जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने बताया कि कल बुधवार को अयोध्या नगर के पाइप में घुसे जड़ की तलाश कर पाइप के भीतर से तीस मीटर लंबा जड़ बाहर निकाला गया है। यह अमरबेल की तरह फैलता जा रहा था। सुई के आकार में घुसा यह जड़ पाइप में रहते मोटा होते जा रहा था। इसकी वजह से पाइप में पानी की सप्लाई धीमी हो गई थी। इसी के चलते पाइप में जाम की स्थिति बन गई थी। जिसके कारण टंकी का पानी अयोध्या नगर व आसपास के नलों में नहीं पहुंच पा रहा था। बता दें कि अयोध्या नगर एवं आसपास के मोहल्ले में पानी की सप्लाई अंबेडकर स्कूल नयापारा के पानी टंकी से किया जाता है। पिछले छह महीनों से नलों में कम पानी आने की समस्या बरकरार थी। जब पानी की समस्या एकदम हुई तो कर्मचारियों ने पाइपलाइन चेक किया। तब जाकर पता चला कि बरगद पेड़ का जड़ पाइप में घुसा हुआ है। बता दें कि छह महीने पूर्व भी इसी प्रकार की समस्या सामने आई थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news