महासमुन्द

गांवों और शहरों में पैदल घूम-घूमकर अपील जिंदगी बचाएं, कोरोना नियमों का पालन करें
08-Apr-2021 6:38 PM
गांवों और शहरों में पैदल घूम-घूमकर अपील  जिंदगी बचाएं, कोरोना नियमों का पालन करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
महासमुन्द कलेक्टर डोमन सिंह कोरोना के बढ़ते संक्रमण से अपने जिले के लोगों को बचाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। वे कल बुधवार को खल्लारी, भीमखोज गए। 

होम और कंटेंटमेंट जोन मे रह रहे लोगो से उनका हाल चाल जाना उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह गांवों और शहरों की गलियों में पैदल घूम घूमकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि जिंदगी दुबारा नहीं मिलने वाली है, इसे हर हाल में बचाना जरूरी है। वे लोगों से कह रहे हैं कि अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए होम आइसोलेशन नियम का पालन करें, चिकित्सकों की सलाह को मानें और उनका पालन करें।

कोई दिक्कतत या तकलीफ़  हो तो स्थानीय स्वास्थ्य कर्मी या कंट्रोल रूम को सूचित करें। अन्य लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सजग, सतर्क रहें, मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बार-बार हाथ धोएं। कलेक्टर इसके बाद टीकाकरण केंद्र भी गए और वहां चल रहे टीकाकरण की कार्रवाई देखी। उन्होंने टीकाकरण कराने आए लोगों से स्वास्थ्य के संबंध में बातचीत भी की। 

कलेक्टर ने कल ही कल्याणपुर के बंद अथवा अनुपयोगी खदान का भी अवलोकन किया। उन्होंने आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के ज़रूरी निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आसपास के शासकीय भूमि को चिन्हाकित कर समतलीकरण करने, उपेक्षित खदान का लंबाई,चौड़ाई, गहराई का मापन कर शीघ्र कार्ययोजना बनाने, प्रदर्शन के तौर पर प्लान्टेशन,खदान के पास जो तालाब है उसे 10 वर्ष के लिए लीज पर देने की कार्यवाही करने तथा ग्राम पंचायत सचिव को ग्राम पंचायत में प्रस्ताव पारित कराकर 10 वर्ष के लिए लीज में देने का प्रस्ताव मत्स्य पालन विभाग को भेजें। इस अवसर पर कृषि  विभाग के उपसंचालक एस आर डोंगरे,  खनिज अधिकारी एच डी भारद्वाज, सहायक संचालक मत्स्य एम के कुशवाहा, सहायक संचालक क्रेडा एन के गायकवाड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।)

कलेक्टर डोमन सिंह ने कन्टेन्टमेन्ट जोन, स्वास्थ्य केंद्र साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर किए जा रहे कोविड.19 टीकाकरण का अवलोकन किया। इस मौक़े पर  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आकाश छिकारा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके उपरान्त कलेक्टर श्री सिंह ने जोरातराई के स्वालंबी गौठान का  निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गौठान में समुचित व्य्वस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news