महासमुन्द

संसदीय सचिव ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
08-Apr-2021 7:32 PM
संसदीय सचिव ने टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने जिला हॉस्पिटल में संचालित कोविड वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान टीकाकरण के लिये की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। 

श्री चंद्राकर ने जिला हॉस्पिटल में सबसे पहले वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां टीका लगाने पहुंचने वाले लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की ओर हॉस्पिटल प्रबंधन का ध्यानाकर्षित कराया। साथ ही यहां टीकाकरण कार्य के लिए मैन पॉवर बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित प्राथमिकता के क्रम में कोविड वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पर प्रहार करने के लिए वैक्सीनेशन कार्य प्रारम्भ हो गया है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से सिविल सर्जन डॉ एनके मंडपे, डॉ नागेश्वर राय, डॉ अनिरुद्ध कसार, डॉ छत्रपाल चंद्राकर सहित विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, जावेद जाफरी, बादल मक्कड़ मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान चैंबर में कुछ डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ मंडपे से दो टूक कहा कि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होनी चाहिए। चिकित्सक समय पर हॉस्पिटल पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को एक पेंशनर ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें जनऔषधि केंद्र से दवाई नहीं दी जा रही है। जिस पर वे जनऔषधी पहुंचकर दवाई की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news