महासमुन्द

परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगेगा
08-Apr-2021 7:36 PM
परसवानी सब स्टेशन में  160 एमवीए का नया  ट्रांसफार्मर लगेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 अप्रैल।
परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। फिलहाल यहां 160 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई हो रही है। लेकिन लोड बढऩे से यहां एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में इसका लाभ मिल सकेगा।

कल बुधवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिजली की समस्या पर अधिकारियों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि इस साल ज्यादा लोड बढऩे से दिक्कतें आ रही है। पिछले साल की अपेक्षा करीब डेढ़ गुणा लोड बढ़ गया है। वहीं इलेक्ट्रीक ट्रेन के परिचालन के लिए कुछ महीने पहले ट्रैक्शन सब स्टेशन का निर्माण किया गया है। जहां दो ट्रेनों के गुजरने से दस मेगावाट बढ़ जाता है। जिससे भी दिक्कतें आ रही है। लोड बढऩे के कारण परसवानी सब स्टेशन में 160 एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है। अगले वित्तीय वर्ष में इसका लाभ मिलने लगेगा। इसी तरह सिरपुर व अछोली सब स्टेशन में 3.15 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाने की योजना प्रस्तावित है। इसी तरह भुरका से परसकोल मार्ग में बिजली तार को व्यवस्थित करने के लिए गुरूवार से काम शुरू हो जाएगा। बैठक में कार्यपालन यंत्री टीआर धीवर, एमएल साहू, सहायक यंत्री पीआर वर्मा, जेई आशुतोष राम, श्री धुर्वे, संजय भगत व श्री पाटले मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news