बालोद

शाम 6 बजे के बाद कारोबार करने वाले पर प्रशासन सख्त, बंद कराने निकले अफसर
08-Apr-2021 8:01 PM
 शाम 6 बजे के बाद कारोबार करने वाले पर प्रशासन सख्त, बंद कराने निकले अफसर

साप्ताहिक बाजारों पर रोक, सिनेमाघर का भी संचालन नहीं 

बालोद, 8 अप्रैल। जिले में भी कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते बालोद कलेक्टर में पूर्व में जिले के सभी दुकानों को संचालन करने का समय निर्धारण का आदेश जारी किया है। आदेश लागू होने के पहले दिन बालोद जिले के व्यापारियों ने आदेश का कड़ाई से पालन किया और जिन व्यापारियों ने आदेश पालन करने में कोताही बरती उसके ऊपर प्रशासन के कार्रवाई की गाज भी गिरी। 

कल शाम 6 बजने से पहले एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ पुलिस टीम व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कराने निकल पड़े, वहीं बाजारों में भी जाकर सब्जी विक्रेताओं को शाम 6 बजे के बाद सब्जी नहीं बेचने की हिदायत दी। कलेक्टर जनमेजय  महोबे ने देर शाम एक और नया आदेश जारी किया। जारी आदेश के अनुसार अब जिले के सभी साप्ताहिक बाजारों पर आगामी आदेश तक रोक लगा दिया गया है तो वहीं सिनेमाघर का भी संचालन अब नहीं होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news