बस्तर

नाइट कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराने पुलिस अफसर सडक़ पर
08-Apr-2021 8:06 PM
नाइट कफ्र्यू का कड़ाई से पालन  कराने पुलिस अफसर सडक़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 अप्रैल।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शहर में नाइट कफ्र्यू लगा है, जिसका सख्ती से पालन करवाने पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों ने शहर में मुख्य चौक-चौराहों का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में एडिश्नल एसपी ओपी शर्मा सीएसपी हेमसागर सिदार, कोतवाली टीआई एमन साहू, बोधघाट टीआई धनंजय सिन्हा, परपा टीआई बी आर नाग, ट्रैफिक टीआई कौशलेश देवांगन समेत अन्य थानों और चौकियों के प्रभारी शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने शहर के चांदनी चौक, संजय मार्केट चौक, गोलबाजार चौक, महावीर चौक समेत अन्य जगहों पर निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नाइट कफ्र्यू लागू किया गया है। जिसके तहत रात आठ से सुबह छ: बजे तक आवश्यक सेवा एवं मेडिकल इमरजेंसी को छोडक़र अन्य गतिविधियों पर रोक है। पुलिस के द्वारा शहरों में चौकसी बढ़ाने के साथ साथ रात आठ बजे सभी दुकान बाजार बंद कराये जा रहे हैं। ताकि काफी हद तक कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news