रायपुर

कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित 42 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
08-Apr-2021 8:26 PM
कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित  42 कर्मचारियों को  कारण बताओ नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 8 अपे्रल।
अपर कलेक्टर एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य रायपुर की प्रभारी अधिकारी पदमिनी भोई ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य की ड्यूटी में अनुपस्थित 42 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

उन्होंने इन सभी को न्यू सर्किट हाउस स्थित कंट्रोल रूम में अनुपस्थिति के उचित कारण के साथ समक्ष में उपस्थिति होने को कहा है। आदेश की अवेहलना किए जाने पर उनके विरूद्व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा एपेडमिक डिसीसेस एक्ट 1857 के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

इसके तहत प्रमिला होड़, श्वेता अमित सिरपुरकर, अमनाअजीत, कुमारी अनुपमा लकड़ा, दीप्ति समीकर, सुलोचना साहू, राम सुन्निसा, कुमारी पूजा जामकुडक़र, नमिता मसीहा , सोसन केरकेट्टा, जान्हवी यदु, प्रभा साहू ,रंजना कुशवाहा, अर्पिता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल,  शैल शर्मा, अफसाना परवीन, अंजना दुबे, विजय लक्ष्मी वर्मा,  गौरी नामदेव, लोकेश कुमार साहू , सरिता स्वर्णकार, गरिमा साकर, इफ्तेखारून्निशा कुरेशी, जीवन लाल शर्मा, कविता शर्मा, मंजू सुतवने, निशा शर्मा, नंदनी वर्मा, निधि महानंद, नम्रता भोसले, कामिनी जांगड़े,  राम दास बैरागी, वंदना तिवारी, जयंती श्रीवास, पार्वती वर्मा, भारती सिन्हा, ज्योति चंद्रवंशी, बसंती सोनापती, आशिमा अंजुम, देवकी सिंह एवं आशीष बंजारे को नोटिस जारी किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news