रायपुर

एसआरपी ऑफिस में 3 नए पॉजिटिव मिले, शंकर नगर में 28
08-Apr-2021 8:27 PM
एसआरपी ऑफिस में 3 नए पॉजिटिव  मिले, शंकर नगर में 28

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अपै्रल।
राजधानी रायपुर-आसपास कोरोना का खतरा बढऩे के साथ ही यहां के पुलिस कॉलोनी व पुलिस लाइन से 4, एसआरपी ऑफिस 3 लोग पॉजिटिव मिले हैं। शंकर नगर में 28 व चौबे कॉलोनी 24, सांई हॉस्पिटल में 9 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। समता कॉलोनी में 19, चंगोराभाठा, देवेंद्र नगर में 15-15 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा शहर की अलग-अलग और कई बस्तियों-कॉलोनियों में दर्जनों नए पॉजिटिव मिले हैं।

जिन जगहों से नए पॉजिटिव सामने आए हैं, उसमें मठपुरैना-4, खमतराई-5, अमलीडीह-20, सीजी नगर, पुलिस लाइन-4, डंगनिया, प्रोफेसर कॉलोनी-7, रामसागरपारा-6, बोरियाखुर्द-5, चंगोराभाठा-14, मोवा 9, खम्हारडीह, गुढिय़ारी 12, सुंदर नगर 2, पेंशनबाड़ा, अवधपुरी 3, बिरगांव, बैरनबाजार, शिवाजी नगर, लक्ष्मी नगर, भनपुरी, लाभांडी 2, मठपारा 4, संजय नगर, दलदल सिवनी, अवंति विहार 7, कुशालपुर 2, शिवानंद नगर 8, न्यू राजेंद्र नगर 5, मौदहापारा, रावतपुरा कॉलोनी, फाफाडीह 2, लालपुर, मंदिरहसौद 4, धनेली 3 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। 

इसके अलावा तेलीबांधा-6, नयापारा, छोटापारा, मोहबाबाजार-3, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी 3, समता कॉलोनी 19, कचना, डीडी नगर 20, बीरगांव 3, सड्डू, माना, शंकर नगर 28, तेलीबांधा 2, दुबे कॉलोनी, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, कबीर नगर 16, वीआईपी रोड, आमानाका कुकुरबेड़ा, डंगनिया, बैरन बाजार, पुलिस कॉलोनी,  टैगोर नगर, बाजाज कॉलोनी 2, एसआरपी ऑफिस 3, सरोरा 2, चौबे कॉलोनी 24, देवेंद्र नगर 15, टाटीबंध 5, प्रियदर्शनी नगर 6, कैपिटल सिटी-सड्डू 3, बैरनबाजार, रामकुंड-5, सदर बाजार, एम्स, सांई हॉस्पिटल-9, माना कैंप 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

 

 


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news