दन्तेवाड़ा

खबर का असर: सडक़ के गड्ढे भरे जा रहे
08-Apr-2021 8:43 PM
 खबर का असर: सडक़ के गड्ढे भरे जा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 8 अप्रैल। बचेली से किरंदुल जाने वाली मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे को भरने का कार्य गुरूवार को शुरू हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों के गड्ढे को डामर डालकर भरा गया। भांसी से किरंदुल के बीच इस 20 किमी सडक़ की जर्जर हालत है, सडक़ों पर दर्जनों गड्ढे हंै, जो आये दिन छोटी-बड़ी हादसे का सबब बन रही थी।

जिला प्रशासन से लेकर लोक निर्माण विभाग तक इस सडक़ के दुर्दशा ठीक करने कई बार लिखित व मौखिक आवेदन देकर मांग की गई थी। सडक़ पर गड्ढे होने के कारण दोनों दिशा से आने वाली वाहनें सडक़ के एक तरफ ही चलना पसंद करती थी, ऐसे में हादसा होने की आशंका बढ़ जाती थी। जर्जर सडक़ की स्थिति को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने गत दिनों खबर प्रकाशित की थी। अब विभाग द्वारा गड्ढों को भरने से थोड़ी बहुत राहत अवश्य मिलेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा से किरंदुल तक 40 किमी लंबी इस सडक़ का विशेष मरम्मत कार्य, नया पुल पुलिया निर्माण, चौड़ीकरण कार्य होगा, जिसका जल्द ही टेंडर होने वाला है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news