धमतरी

साहू समाज ने मास्क वितरण कर मनाई कर्मा जयंती
08-Apr-2021 8:48 PM
साहू समाज ने मास्क वितरण  कर मनाई कर्मा जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 8 अप्रैल।
शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए  कुरुद साहू समाज द्वारा समाजिक भवन में भक्त माता कर्मा की 1005वीं जयंती सादगीपूर्ण मनाई गई।
बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर  सामाजिक पदाधिकारियों ने आरती, वंदना किया गया।  समाज की खुशहाली की कामना की गई । इस अवसर पर प्रदेश संगठन सचिव मालक राम साहू ने बताया कि भक्त माता कर्मा का जन्म चैत्र कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी को हुआ था। बाल्यकाल में ही वह श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहकर उनके भजन गाती थी। भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी खिलाकर मोक्ष को प्राप्त हो गईं। जिससे पूरा साहू समाज धन्य हो गया। 

जिला उपाध्यक्ष मनीष साहू ने कहा कि मां कर्मा देवी ने जो आदर्श संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रस्तुत किया है, वह अनुकरणीय है। तहसील साहू समाज उपाध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने जो आदर्श मानव जीवन के कल्याण के लिए प्रस्तुत किए हमें उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। ततपश्चात सामाजिक जनों ने लोगों को मास्क वितरित कर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने प्रेरित किया। तहसील युवा साहू समाज अध्यक्ष व पार्षद देवव्रत चंद्रहास साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने सदैव दयालुता, सेवा और परोपकार की राह प्रकाशित करती रही। आज उनकी जयंती पर हम सब माता कर्मा के त्याग, तपस्या और बलिदान को आत्मसात कर मर्यादित जीवन जीने का प्रयास करें। 
कार्यक्रम में नगर साहू समाज अध्यक्ष रमेशर साहू,  उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, लखन साहू, रविन्द्र साहू, तुकेश साहू, श्रवण साहू आदि शामिल थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news