कोण्डागांव

जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी ग्रामों में आजीविका केन्द्रों की होगी स्थापना
08-Apr-2021 8:52 PM
जिले के नक्सल प्रभावित अंदरूनी ग्रामों में आजीविका केन्द्रों की होगी स्थापना

   सभी विभागों के समन्वय से गोठानों का होगा उन्नयन    

कोण्डागांव, 8 अप्रैल। कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' अंतर्गत जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आजीविका केन्द्र स्थापित करने के संबंध में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा व सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जो कि नक्सल प्रभावित हैं ऐसे क्षेत्रों में आजीविका केन्द्र स्थापित कर आजीविका आधारित गतिविधियों का संचालन कर ग्रामीणों को रोजगार के नए माध्यमों से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर के दिशा-निर्देशा अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है और इनके लिए कार्ययोजना तैयार कर आजीविका गतिविधि को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर निर्मित गोठानों में समूह के महिलाओं को स्वरोजगार दिलाते हुए गोठानों में विभिन्न प्रकार के आजीविका गतिविधि संचालन व ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने हेतु सभी विभाग प्रमुखों द्वारा कार्ययोजना तैयार किया गया। जिसके माध्यम से जिले के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए प्राप्त निर्देशानुसार सभी विभागों की योजनाओं को समन्वयित कर गोठानों में योजनाओं का क्रियान्वयन के साथ समूहों को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जावेगी। इसके लिए बैंकों से ऋण व शासकीय अनुदानों का प्रयोग करते हुए समूहों को सशक्त करते हुए गोठानों के उन्नयन का प्रयास किया जा रहा है।

इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी, पशु विभाग, उद्यानिकी विभाग, लाइवलीहुड, मनरेगा, चिकित्सा विभाग, मत्स्य विभाग एवं एनआरएलएम के जिला तथा विकासखण्ड के समस्त विभाग प्रमुख, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news