बस्तर

कोरोना प्रसार के प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें
08-Apr-2021 9:07 PM
कोरोना प्रसार के प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें

जगदलपुर,  8 अप्रैल । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इसके प्रभावी नियंत्रण हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित की जाए, जिससे की समय रहते इस वायरस के प्रसार की रोकथाम की समुचित व्यवस्था की जा सके। श्री चन्द्रवाल आज कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष जिला स्तरीय कोरोना कोर कमेटी की बैठक में राजस्व, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक  दीपक झा, अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में श्री चन्द्रवाल ने बस्तर जिले में इस वायरस के रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों तथा कोरोना पीडि़त मरीजों के समुचित ईलाज के लिए की जा रही उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अन्तर्गत उन्होंने प्रतिदिन कोरोना जांच की स्थिति तथा सामाजिक दूरी का पालन, मास्क तथा सेनेटाईजर का अनिवार्य रूप से उपयोग आदि सुनिश्चित कराने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने लोगों में अधिक से अधिक जागरुकता लाने के संबंध में निर्देश दिए। श्री चन्द्रवाल ने शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्राम स्तर तक समुचित प्रचार-प्रसार करने को कहा। इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों का भी अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करने के निर्देश भी दिए।

श्री चन्द्रवाल ने कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या की जानकारी लेते हुए इनकी संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सभी निजी अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए निर्धारित संख्या में बेड आरक्षित करने तथा आरक्षित बेडों की संख्या एवं दवाईयों की निर्धारित दर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों को सेनेटाईज करने तथा कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक  दीपक झा ने बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाया गया है। जहां पर अन्य राज्य व जिलों से आने वाले लोगों की शत प्रतिशत कोरोना जांच की जा रही है। इन स्थानों पर स्वास्थ्य, पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि इन चेक पोस्टों में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों को आईसोलशन में रखा जाएगा। इसके साथ ही बस स्टैण्ड एवं अन्य स्थानों पर भी आवश्यकतानुसार कोरोना जांच की जा रही है। अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का ने शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के हाट-बाजार आदि में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news