बस्तर

कांग्रेस राज में रक्षक ही भक्षक बन रहे - तरुणा
08-Apr-2021 9:09 PM
कांग्रेस राज में रक्षक ही भक्षक बन रहे - तरुणा

  रेप आरोपी एसआई की गिरफ्तारी के लिए कल सौंपेगे ज्ञापन    

जगदलपुर, 8 अप्रैल। आप नेत्री और बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भानुप्रतापपुर की एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है, जिसमे तीन आरोपी के नाम सामने आता है। इन तीन आरोपी में से एक आरोपी सब इंस्पेक्टर भी है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में महिलाओं के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं।

तरुणा बेदरकर ने आगे कहा कि 29 मार्च का मामला है, जिसमें 3 आरोपी में दो की गिरफ्तारी और सब इंस्पेक्टर आरोपी किशोर तिवारी की गिरफ्तारी ना होना सीधे-सीधे पुलिस प्रशासन और सुरक्षा तंत्र पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार महिला सुरक्षा और जागरूकता के लिए कार्यक्रम कराये जाते हैं और सुरक्षा तंत्र को लेकर अपराधी को पकडऩे के दावे किए जाते है। तो अपने ही कर्मचारी को गिरफ्तार करने में पुलिस इतनी लाचार क्यों? या अपने कर्मचारी को ज्यादा समय देकर किशोर तिवारी को संरक्षण देने का कार्य कर रही है पुलिस?

तरुणा बेदरकर ने कड़े शब्दों में कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों की खिलाफत हर मोर्चे पर करेगी। कल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में किशोर तिवारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य महिला आयोग के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो महिला संगठन आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी का घेराव करेगी, जिसके लिए जिम्मेदार खुद सरकार होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news