राजनांदगांव

पद्मश्री फूलबासन ने लोगों से की वैक्सीन लगवाने अपील
08-Apr-2021 10:13 PM
 पद्मश्री फूलबासन ने लोगों से  की वैक्सीन लगवाने अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
जय मां बम्लेश्वरी स्वसहायता समूह की अध्यक्ष पद्मश्री फूलबासन यादव ने सभी नागरिकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि गांव एवं शहर में कोरोना संक्रमण की बीमारी फैल रही है। जिससे बच्चे, बुजुर्ग एवं परिवार कोई भी सुरक्षित नहीं है।

 कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। इसमें डरने की कोई बात नहीं है। कोविड वैक्सीन लगेगा तो हम सुरक्षित रहेंगे तथा परिवार, गांव, समाज एवं देश सुरक्षित रहेगा। कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरूरी है। वैक्सीन लगाने के साथ ही मास्क जरूर लगाएं, तभी हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते हैं।

97 वर्षीय बुजुर्ग ने लगवाया वैक्सीन
जिले के वैक्सीनेशन केन्द्र सुकुलदैहान में ग्राम लिटिया के 97 वर्षीय बुजुर्ग आत्माराम वर्मा ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। कोरोना से बचाव के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। बुजुर्गों का आगे आकर वैक्सीन लगवाना उनकी जागरूकता का प्रमाण है। ग्रामीण क्षेत्रों मेंं कोविड-19 के केस बढ़े हंै। जिसको ध्यान में रखते 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिक कोरोना वैक्सीनेशन करवा रहे हंै। 

टीकाकारण को लेकर उत्साह
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम रामाटोला में ग्राम हीरपुर निवासी दिव्यांग श्रीरामजी वर्मा अपने व्हील चेयर में वैक्सीन लगवाने आए थे। सभी लोगों में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह है। कोरोना से बचाव के लिए नागरिकों में जागरूकता आई है और वे स्वस्फूर्त होकर कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में जा रहे हंै।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news