महासमुन्द

पिथौरा-देवपुर रेंज के जंगल में पहुंचे हाथी, दल में एक शावक भी, फसलें रौंदी
09-Apr-2021 1:27 PM
पिथौरा-देवपुर रेंज के जंगल में पहुंचे हाथी,  दल में एक शावक भी, फसलें रौंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 9 अप्रैल।
पिथौरा शहर से लगे किशनपुर क्षेत्र में कल पुन: 6 हाथियों का एक दल पहुंच गया। रात में हाथी किशनपुर गांव के आसपास रबी फसल लगे खेतों से गुजरे, जिससे इन खेतों की कुछ फसल खराब भी होने की खबर है।

रेंजर एस आर निराला के अनुसार 5 वयस्क एवं एक छोटा हाथी अभी पिथौरा और देवपुर रेंज के सीमावर्ती जंगल में मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक शावक सहित 6 हाथियों को किशनपुर बांध में पानी पीते ग्रामीणों ने देखा था। इसके बाद ये सभी हाथी नगर के समीप ग्राम भिथिडीह की ओर बढ़ गए। वहां लगी हरी भरी रबी फसल को रौंदते हाथी आगे रामपुर नर्सरी की ओर बढ़ गए। 

स्थानीय वन परिक्षेत्र अधिकारी एस आर निराला ने बताया कि हाथी संख्या में 6 थे। वे स्वयं ही पानी पी कर देवपुर परिक्षेत्र के जंगल की ओर बढ़ गए हंै। क्षेत्र के वन अधिकारी हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

विगत वर्ष यही हाथी की मौत हुई थी
किशनपुर के सरपंच कमलेश बारीक ने बताया कि विगत वर्ष तीन हाथी आये थे, जिसमें एक की मौत करंट लगने से हो गयी थी। इस बार हाथी ग्राम के समीप ही बांध से पानी पीकर आगे बढ़ गए हैं। ग्राम के लोगों को समझाइस दी गयी है कि कोरोना एवं हाथियों की आमद के कारण कोई भी ग्रामीण आवश्यक कार्य के बगैर घर से बाहर ना निकले।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news