राजनांदगांव

कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई के लिए डॉक्टर्स एसोसिएशन मिला कलेक्टर से
09-Apr-2021 3:12 PM
कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई के लिए डॉक्टर्स एसोसिएशन मिला कलेक्टर से

अस्पताल में तोडफ़ोड़ में प्रदेश मीडिया चेयरमेन निखिल समेत कांग्रेसी विवादों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमेन निखिल द्विवेदी और आधा दर्जन कांग्रेसी पार्षदों द्वारा तोडफ़ोड किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। एक प्रसव पीडि़त महिला को तय समय पर चिकित्सा  मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर द्विवेदी और कांग्रेस पार्षद ऋषि शास्त्री व शरद पटेल समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक के कक्ष दरवाजे को उखाड़ दिया। वहीं हंगामा करते हुए चिकित्सकों के रवैये को लेकर शोरगुल किया। बताया जा रहा है कि तोडफ़ोड करते हुए द्विवेदी समेत कांग्रेसी पार्षदों का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि हंगामा की खबर के बाद बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तोडफ़ोड़ करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय समझाईश देकर वापस लौट गई। अधीक्षक कक्ष में तोडफ़ोड़ मामले को लेकर अब अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों के संघ ने कलेक्टर से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

संघ के सचिव डॉ. पवन जेठानी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कलेक्टर से एफआईआर दर्ज कराने की संघ ने मांग की है। एसोसिएशन का आरोप है कि लगातार चिकित्सकों के साथ आए दिन ड्यूटी के दौरान मारपीट की घटनाएं हो रही है। करीब एक माह पहले एक चिकित्सक के साथ हाथापाई हुई थी। उस मामले में पुलिस भी पुलिस से शिकायत की गई है। उक्त मामले में कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी संघ को नहीं दी गई है। 

बताया जा रहा है कि संघ ने इस बात पर भी आपत्ति दर्ज की है कि कोरोनाकाल में धारा 144 लागू होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से भीड़ में कांग्रेसी पहुंचे। स्वमेव इस मामले में अपराध दर्ज किया जाने का प्रावधान है। बताया जा रहा है कि बसंतपुर पुलिस के रूख को लेकर भी चिकित्सकों में कड़ी नाराजगी है। संघ के अध्यक्ष डॉ. राजेश डुलानी की अगुवाई में चिकित्सकों ने कलेक्टर से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि उपद्रव के दौरान निखिल द्विवेदी, पार्षद ऋषि शास्त्री और दूसरे कार्यकर्ता काफी हंगामा कर रहे थे। अस्पताल प्रबंधन  के खिलाफ एक तरह से जनमानस को भडक़ाने का भी प्रयास किया गया है, ऐसा चिकित्सकों ने कलेक्टर से शिकायत की है। बहरहाल इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में अस्पताल की अंदरूनी सुरक्षा की धज्जियां उडऩा तय है। 

एसोसिएशन पहुंचा बसंतपुर थाना
एसोसिएशन ने शुक्रवार को इस मामले में कार्रवाई की मांग करते बसंतपुर थाना पहुंचकर लिखित में शिकायत की है। हालांकि बसंतपुर पुलिस का दावा है कि चिकित्सकों की ओर से कोई शिकायत नहीं हुई है। पुलिस शिकायत आने के बाद कार्रवाई करेगी। जबकि संघ के सचिव डॉ. जेठानी ने एसोसिएशन द्वारा थाना में पहुंचकर शिकायत किए जाने की बात कही है। वहीं विभागीय स्तर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. बेक द्वारा भी कार्रवाई के लिए पुलिस को पत्र लिखा गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चिकित्सक नाराज हैं। यही कारण है कि एसोएिशन से सीधे थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

निखिल भी पहुंचे थाना
जिला अस्पताल में तोडफ़ोड करने के आरोप में घिरे निखिल द्विवेदी ने भी बसंतपुर पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा। उनके साथ हंगामा खड़ा करने वाले पार्षद ऋषि शास्त्री भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि  चिकित्सक संघ के कड़े रूख को देखते हुए द्विवेदी भी अपनी स्थिति को साफ करने के लिए सामने आए। हालांकि चर्चा है कि इस मामले में दोनों पक्ष के बीच सुलह भी होने के आसार हैं। बहरहाल यह मामला विवाद का रूप ले चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news