रायपुर

कलेक्टर से सब्जी, किराना व बैंक को लॉकडाउन में कुछ समय कार्य करने छूट की मांग
09-Apr-2021 5:20 PM
कलेक्टर से सब्जी, किराना व बैंक को लॉकडाउन में कुछ समय कार्य करने छूट की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश वासवानी, वासुदेव जोतवानी, पूर्व मंत्री प्रकाश लालवानी , सुदेश मन्ध्यान  ने आज जिलाधीश एस भारतीदासन से सौजन्य भेंट कर एक ज्ञापन दिया।

जिसमें 10 अप्रेल से 19 अप्रेल तक रायपुर में लॉकडाउन के समय बैंक, सब्जी व किराना के व्यवसाय को कुछ घंटे की छूट देने की मांग की। चैम्बर के पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना की गाइड लाइन के अनुरूप व्यवस्था कर कुछ घंटे बैंक के लेनदेन संचालित किया जाय तो आम जनता को बहुत राहत मिलेगी तथा इमरजेंसी में रुपयों की आवश्यकता पडऩे पर परेशानी दूर होगी।

सब्जी व किराना व्यवसाय को कुछ घंटे मोहलत देकर आम जनता के रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो सकेगी तथा गरीबों व निम्न आय वाले व्यक्तियों को बहुत लाभ होगा  तथा अभी जो लॉकडाउन के पूर्व के दिनों में अनियंत्रित भीड़ हुई जिससे कोरोना के बढऩे के पूरे आसार बने है, उसी को ध्यान में रखकर लॉकडाउन के पूर्ण होने के बाद उस भयावह स्थिति से बचने व कोरोना के नियंत्रण में बहुत बड़ी सहायता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि आप मानवता की दृष्टि को ध्यान रखकर इस मांग पर पुनर्विचार करें, जिलाधीश ने आश्वासन दिया कि वे इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news