रायपुर

एमएमआई प्रबंधन का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा...
09-Apr-2021 5:28 PM
 एमएमआई प्रबंधन का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा...

तीन पूर्व पदाधिकारियों को अनियमितता पर पक्ष रखने नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। मार्डन मेडिकल इंस्टीट्यूट संस्थान में ट्रस्टियों के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में तीन पूर्व पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 20 तारीख को अपना पक्ष संस्था के सचिव के समक्ष रखने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ संस्था से निष्कासन की चेतावनी दी गई है।

एमएमआई अस्पताल प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष सुरेश गोयल की पहल पर लूनकरण श्रीश्रीमाल, महेन्द्र धाड़ीवाल और प्रदीप गुप्ता को विधिक नोटिस जारी किया गया है। श्रीश्रीमाल धड़ा पहले अस्पताल का संचालन कर रहा था, और फिर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुरेश गोयल द्वारा अपनी प्रबंध कार्यकारिणी के साथ समिति का संचालन किया जा रहा है। मौजूदा समिति द्वारा पूर्व में काबिज तीनों पदाधिकारियों पर अनियमितता के आरोप लगाए गए थे, और इसको लेकर नोटिस भी जारी किया गया। इसका जवाब नहीं देने पर समिति ने वकील के जरिए फिर से नोटिस जारी किया है।

यह भी बताया गया कि मौजूदा पदाधिकारियों ने जांच के लिए कमेटी बनाई थी। कमेटी ने अपने अंतरिम जांच प्रतिवेदन में कहा था कि तीनों पदाधिकारियों द्वारा 29 जुलाई 2020 से 4 जनवरी 2021 तक की अवधि में मार्डन मेडिकल इंस्टीट्यूट संस्था का कार्यभार संभालने के दौरान अनेक स्तर पर और अनेक प्रकार की गड़बडिय़ां, गबन की गई हैं, जिसे कमेटी द्वारा भी प्रमाणित पाया गया है।

इस पर जवाब देने के लिए 20 अप्रैल को पक्षकार संस्था के सचिव रामअवतार अग्रवाल के समक्ष कार्यालयीन समय 12 बजे से 4 बजे के मध्य तीनों पूर्व पदाधिकारियों को जांच कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट दिए गए बिन्दुओं पर अपना स्पष्टीकरण मय दस्तावेज जरूरत रूप से प्रस्तुत करें साथ ही रिपोर्ट में उल्लेखित संस्था की नगद जमा राशि, हेराफेरी की गई राशि, लॉकर की चाबी, पासवर्ड, संस्था के रिकार्ड जैसे अन्य संसाधन सचिव राम अवतार अग्रवाल को प्रदान कर उसकी पावती प्राप्त कर लें, अन्यथा समिति द्वारा संस्था के हित को ध्यान में रखते हुए समुचित और कठोर कार्यवाही की जाएगी, जिसमें पुलिस शिकायत और संस्था से निष्कासन भी हो सकता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news