रायपुर

रोको अउ टोको अभियान की शुरूआत
09-Apr-2021 5:38 PM
रोको अउ टोको अभियान की शुरूआत

रायपुर, 9 अप्रैल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोडऩे के लिए यूनिसेफ युवा स्वयंसेवकों के साथ आज सीएम भूपेश बघेल ने रोको अउ टोको (रोके और शिक्षित करें) अभियान को हरी झंडी दिखा इसकी शुरूआत की।

राजधानी रायपुर के 70 वार्डों में 6 सौ से अधिक युवा स्वयं सेवक वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करेंगे। वे बस्तियों, बाजारों, होटलों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों और चौराहों पर लोगों से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना ये सभी नियमों का पालन करने अपील की जाएगी।

इस अभियान में जिला प्रशासन, समर्थ ट्रस्ट और खालसा एड जैसे संगठनों के साथ-साथ सामुदायिक और धार्मिक संगठनों का भी समर्थन  मिला है।

यूनिसेफ के प्रमुख जॉब जकरियाह ने बताया कि प्रदेश में कोरोना को नियंत्रित किया जाना इसके लिए सभी लोगों के समर्थन की जरूरत है।   इसी तरह समर्थ ट्रस्ट के मंजीत बाल ने कहा कि स्वयं सेवक घोषणाओं, पोस्टर,पत्रक, बैनर के माध्यम से समर्थन किया। उन्होंने बातया कि इस अभियान के दूसरे चरण में 6 शहर दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, अंबिकापुर, जशपुर और जगदलपुर बढ़ाया जाएगा। इसमें एनएसएस, स्काउट्स एंड गाडड्स, नेहरू युवा केंद्र और युवोदय के युवा स्वयंसेवको का सहयोग रहेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news