महासमुन्द

मैथ्य हो, मेडिकल साइंस हो या मैनेजमेंट हर परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था
09-Apr-2021 5:41 PM
मैथ्य हो, मेडिकल साइंस हो या मैनेजमेंट हर परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग की व्यवस्था

 कलेक्टर ने की 10वीं-12वीं के बच्चों की पढ़ाई की अभिनव पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 9 अप्रैल। जिले के बागबाहरा ब्लॉक मुख्यालय पर एक अभिनव पहल करते हुए स्थानीय केवल सेटप के ज़रिए मंगलवार से कक्षा दसवीं और बारहवीं बच्चों को शिक्षकों द्वारा कोचिंग दी जा रही है। विधायक एवं संसदीय सचिव  द्वारिकाधीश यादव ने गुरूवार को केबल टी व्ही कोचिंग़ का शुभारंभ किया।

सहायक संचालक स्कूल शिक्षा हिमांशु भारती ने बताया कि बागबाहरा में स्थानीय केवल से 2000 परिवारों के पास कनेक्शन है। इनके ज़रिए परिवारों के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले बच्चे लाभान्वित होंगे। इसके लिए विषयवार पढ़ाई का समय निर्धारित किया गया है। कोरोना के चलते  घर पर आकर पढ़ाने वाले ट्यूटर और स्कूल में सिखाने वाले टीचर को तकनीक ने मात देने की ठान ली है। मैथ्य हो, मेडिकल साइंस हो या मैनेजमेंट। हर तरह के हाई क्वॉलिटी की परीक्षा की तैयारी के लिए ऑन लाइन कोचिंग की व्यवस्था की गई है। अब बच्चे घर में सुरक्षा के बीच रहकर अपनी परीक्षा की बेहतर पढ़ाई कर रहे है।

जिले में कोविड.19 की दूसरी लहर के मद्देनजर जिले में दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए जिले में शुरू की गयी नि:शुल्क कोचिंग भी बंद हैं। ऐसे में कलेक्टर डोमन सिंह ने बीते एक अप्रैल को जिला स्कूल शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए थे कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा नजदीक हैं। समय को देखते हुए ऐसे में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था करें। इसके परिपालन में कलेक्टर डोमन सिंह ने 10 वीं व 12 वीं के बच्चों के और बेहतर पढ़ाई और परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए कोचिंग पढ़ई तुहर दुआर की तर्ज पर कोचिंग तुहर दुआर शुरू की गयी थी। प्रशासनिक अधिकारी भी जरूरत के मुताबिक बच्चों को परीक्षा की तैयारी की टीप के साथ सवाल याद करने गुर भी बता रहे थे। किन्तु कोरोना के दूसरे लहर के कारण और बच्चों की स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए फिलहाल यह कोचिंग बंद कर दी गयी है।

यह कोचिंग 1 मार्च से जिले के 40 जगह पर एक साथ शुरू की गई है। कक्षा 10 वीं व 12 वीं के 5000 से ज्यादा बच्चें कोचिंग तुहर दुआर का सीधा लाभ उठा रहे थे। कोचिंग तुहर दुआर जिले के 40 शिक्षा केन्द्रों और जरूरत के हिसाब से राजस्व कार्यालयों के सभाकक्षों में चलायी जा रही है। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा 5000 से ज्यादा बच्चों को दी जा रही है। इस पर व्यय राशि जिला खनिज न्यास मद से दी गयी है। जिले की भौगोलिक स्थिति के आधार पर अध्यापन कार्य के लिए कोचिंग केन्द्रों की संख्या महासमुन्द में 08 केन्द्र, बागबाहरा में 07 केन्द्र, पिथौरा में 11 केन्द्र, बसना में 07 केन्द्र, सरायपाली में 07 केन्द्र इस तरह कुल 40 केन्द्रों में बच्चों को परीक्षा की तैयारी करायी जा रही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news