महासमुन्द

बढ़़ते कोरोना के प्रभाव के बीच तेज गति से हो रहा टीकाकरण
09-Apr-2021 6:54 PM
बढ़़ते कोरोना के प्रभाव के बीच तेज गति से हो रहा टीकाकरण

लोगों के इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने में करेगा मदद -लखमा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 अप्रैल।
कल गुरूवार को मंत्री लखमा ने कोरोना के संबंध में जिले के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महासमुंद जिले में अब तक 1 लाख 77 हजार403 पात्र लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। टीकाकरण को लेकर महासमुंद शुरुआत से ही प्रदेश में आगे रहा है। बढ़़ते कोरोना के प्रभाव के बीच तेज गति से हो रहा टीकाकरण लोगों के इम्यून पावर बढ़ाने में मदद करेगा। जिसका नतीजा भविष्य में दिखेगा। जिले में कोरोना के बचाव के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों के साथ टीकाकरण की तारीफ जिले के प्रभारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने की है। 

मंत्री लखमा ने कोविड.19 के कारण निर्मित हुई स्थिति और इसे फैलने से रोकने के किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए समाज के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता से पूरा सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते ही कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने जिला और गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों को प्राथमिकता में शामिल करने के लिए कहा। इसमें सार्वजनिक स्थानों की सफाई, बेसहारा व्यक्तियों, आश्रय और क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक करने के लिए कहा। उनका कहना है कि इस बीमारी का जन मानस पर व्यापक दुष्प्रभाव पड़ा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने मंत्री लखमा को बताया कि जिले में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खोली जा रही है। वहीं किसी क्षेत्र में कोविड.19 के अधिक सक्रिय प्रकरण मिलने पर व्यवस्थित तरीके से कंटेनमेंट बनाए जा रहें हैं। वर्तमान में जिले में 8 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news