दुर्ग

कंडरापारा सामुदायिक भवन सहित 2 स्थानों पर होगा वेक्सीनेशन
09-Apr-2021 6:57 PM
 कंडरापारा सामुदायिक भवन सहित 2 स्थानों पर होगा वेक्सीनेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग 8 अप्रैल !
आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा कोवडि-19 के बचाव एवं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की दिशा में तीन स्थानों पर नया कोरोना टीकाकरण केन्द्र खोलने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। इसके अंतर्गत अब कंडरापारा सामुदायिक भवन, रायपुरनाका प्रायमरी स्कूल और तितुरडीह स्कूल में हितग्राही कोरोना का टीका लगवा सकेगें । पूर्व के 23 स्थानों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी जहॉ टीकाकरण केन्द्र में लोग टीका लगाने नहीं पहुॅच रहे हैं वहॉ के टीकाकरण केन्द्र को बंद कर दूसरे नये स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र खोला जा रहा है।  

आयुक्त श्री मंडावी ने बताया शहर के 23 स्थानों पर कोरोना टीका लगाने टीकाकरण केन्द्र की स्थापना की गई है । उन्होनें बताया कुछ जगहों पर टीका लगाने अब लोग नहीं आ रहे है। शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना टीका लगाना आवश्यक है । इसे देखते हुये जिन क्षेत्रों से लोग टीकाकरण केन्द्र तक नहीं आ पा रहे हैं अथवा उन्हें आने-जाने में असुविधा हो रही है। इसे देखते हुये शिवपारा वार्ड कंडरापारा सामुदायिक भवन में, रायपुरनाका वार्ड 47 प्रायमरी स्कूल में और पटरीपार के तितुरडीह स्कूल में कोरोना टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि जिनकी भी उम्र 45 या उससे ऊपर है वे टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोरोना का टीका अवश्य लगवायें । टीका लगाने से ही कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है । उन्होनें कहा टीकाकरण के लिए हितग्राही अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लेकर आये ।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news