राजनांदगांव

इलाज के अभाव में मौत का आरोप, परिजनों का हंगामा
09-Apr-2021 7:42 PM
इलाज के अभाव में मौत का आरोप, परिजनों का हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 9 अप्रैल।
बुधवार की रात कोविड केयर सेंटर में इलाज के अभाव में खोर्राटोला निवासी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अंबागढ़ चौकी के कोविड केयर सेंटर में बीमार लोगों का उपचार नहीं किया जा रहा है, बल्कि गरीब वर्ग के असहाय मरीजों को जान से मारा जा रहा है। 

इलाज के नाम पर यहां केवल भर्ती किए जाने के बाद दवाई दे दी जाती है, उसके बाद यहां मरीज की पूछपरख तो दूर उसे जरूरत की दवाईयां एवं चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं दी जाती है। जिससे मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है। परिजनों ने बुजुर्ग की मौत के लिए बीएमओ व बीपीएम को जिम्मेदार ठहराते इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

मृतक के पुत्रों ने बताया कि बुधवार दोपहर को पिता को पीठ, सीने एवं रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत हुई तो 108 को काल कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उनके पिता की एंटीजन टेस्ट किया गया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तत्पश्चात ड्यूटी में मौजूद चिकित्सा स्टॉफ व बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे ने बताया कि बुजुर्ग को श्वांस लेने में तकलीफ आ रही है। इसके बाद उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन मरीज को डोंगरगांव पहुुंचने से पहले ही बीच रास्ते में वापस चौकी के वार्ड 1 मेरेगांव स्थित कोविड केयर सेंटर में डाल दिया गया। 

मृतक के पुत्रों ने आरोप लगाया कि उसके पिता की स्थिति गंभीर थी, इसलिए उसे राजनांदगांव रिफर किया गया, लेकिन उन्हें बीच रास्ते से वापस क्यों लौटाया गया और अंबागढ़ चौकी के कोविड केयर सेंटर में जहां किसी तरह की कोई आक्सीजन बेड या अन्य चिकित्सकीय सुविधा नहीं है, वहां भर्ती कर दिया गया, जहां इलाज के अभाव में उसके पिता की मौत हो गई। मृतक के पुत्र व भाई  तथा अन्य परिजनों का आरोप है कि बुजुर्ग की मौत कोरोना से नहीं हुई, उसे बीएमओ व बीपीएम की लापरवाही तथा स्वास्थ्य विभाग की बीमार व्यवस्था ने मार डाला। परिजनों ने बीएमओ व बीपीएम के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि अन्य मरीजों के साथ फिर इस तरह की कोई घटना की पुनरावृत्ति हो।

शनिवार से पुन: शुरू हुए कोविड केयर सेंटर को लेकर गंभीर शिकायतें हैं। मरीजों ने बताया कि उनकी शिकायत खाने व नाश्ते से कहीं अधिक इस बात को लेकर है कि यहां पर भर्ती किए गए मरीजों के हालचाल लेने डॉक्टर तो दूर स्वास्थ्य विभाग का कोई कर्मचारी भी नहीं आता। पिछले 96 घंटे से कोई डॉक्टर यहां पहुंचा नहीं है। 

तहसीलदार एचएन खुंटे ने बताया कि खोर्राटोला निवासी बुजुर्ग की मौत पर मृतक के परिजनों ने घटना के तुरंत बाद तहसीलदार व विधायक को मामले की शिकायत कर बीएमओ व बीपीएम पर कार्रवाई की मांग की। तहसीदार एचएन खुंटे ने परिजनों को ढांढस बंधाया कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई होगी। 

इधर बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने कहा कि जिला अस्पताल में बेड नहीं होने के कारण मरीज को रास्ते से ही लौटाकर चौकी लाया गया था और कोविड केयर सेंटर में रखा गया था, जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ी और मृत्यु हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news