बलौदा बाजार

जलाशय का पानी तालाब में पहुंचा, वार्डवासियों में हर्ष
09-Apr-2021 8:01 PM
जलाशय का पानी तालाब में पहुंचा, वार्डवासियों में हर्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 अप्रैल। 
नगर पालिका क्षेत्र के वार्डों में निवासरत वार्ड वासियों को भीषण गर्मी के मौसम में होने वाले जल संकट से राहत दिलाने जाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जलाशय में संग्रहित पानी को नहर के माध्यम से चालू करवा कर वार्ड क्रमांक 19 स्थिति चिन्नास्वामी तालाब एवं वार्ड क्रमांक 3 व वार्ड क्रमांक 4 के माध्यम स्थित धोबी तालाब में पानी भरने का कार्य पूर्ण किया गया. वार्ड क्रमांक 3 स्थित नगर पालिका के नवनिर्मित चौपाटी स्थिति स्थिति मुरूम तालाब को भरने का कार्य भी प्रारंभ किया गया। 

मुरूम तालाब को नहर नाली के माध्यम से पानी भरने के दौरान विधायक प्रमोद शर्मा एवं नगर पालिका सभापति संकेत शुक्ला ने तालाब भराव की स्थिति का निरीक्षण किया। वार्ड क्रमांक 3 के उक्त तालाब के जलभराव से वार्ड सहित आसपास के अन्य वार्ड के लोगों को भी भूमिगत जल स्तर के बढऩे से जल संकट से छुटकारा मिलेगा।  नगर पालिका के द्वारा कार्य के अंतर्गत 6 महीने में गार्डन चौक में मुख्य मार्ग क्रश कर भूमिगत को खोज बड़ा पाइप डालने का कार्य कराया गया था. उक्त पाइप लाइन वार्ड क्रमांक 21 से होते हुए चीर बंगला मार्ग से मुरूम तालाब में जोड़ा गया उक्त पाइपलाइन के माध्यम से नहर का पानी तालाब में लाने के कार्य में सफलता मिली है। नगर वासियों ने सराहना व्यक्त की है।

वार्ड क्रमांक 3 स्थित मुरूम तलाब में निरीक्षण के दौरान पार्षद रोहित साहू जितेन महाले कमल टंडन गौतम ठेठवार अमितेश नेताम सतीश पटेल अभिषेक तिवारी कृष्णा त्रिवेदी नगरपालिका के उप अभियंता नेमी चंद वर्मा स्वच्छता निरीक्षक मनोज कश्यप गुरुदत्त तिवारी सहित अन्य नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news