बलरामपुर

दिव्यांग महिला को हिण्डालको ने की 50 हजार की मदद
09-Apr-2021 8:13 PM
  दिव्यांग महिला को हिण्डालको  ने की 50 हजार की मदद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 9 अप्रैल। दिव्यांग महिला को विधायक चिंतामणि महराज की पहल पर हिण्डालको ने पचास हजार की मदद की।

ज्ञात हो कि चांदो कुरडीह की एक दिव्यांग महिला तसरिफूँन बचपन से ही दोनों पैर से दिव्यांग है। महिला ने 1 फऱवरी को चांदो सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिंतामणी महराज से निवेदन करते कहा था कि वह अर्थिक रूप से कमजोर हैं और छोटी सी दुकान खोलने का इच्छा ज़ाहिर की थी।

चिंतामणि महराज की पहल पर हिण्डाल्को कम्पनी खान महाप्रबंधक विजय चौहान के द्वारा पचास हजार रूपये का श्रृंगार सामान व्यापारिक दृष्टिकोण से महिला को जनपद उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा व जनपद अध्यक्ष  हुमंत सिंह की उपस्थिति में जनपद पंचयात कुसमी में सामग्री प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर हिंडालको प्रबंधक विजय चौहान के द्वारा क्षेत्र को हमेशा सहयोग करने की बात कहते हुए शिक्षा, स्वस्थ्य , एवं अन्य प्रकार की मुलभुत सेवा के लिए क्षेत्र में हिंडालको द्वारा पूरा पूरा मदद करने हर संभव प्रयास करने की बात कही। जिससे क्षेत्र के विकास में सहयोगी बन सके।  कार्यक्रम में हिंडालको प्रबंधक सहित एल्डरमैन सुशील दुबे, विधायक प्रतिनिधि राशीद आलम सीएसआरएस प्रमुख विजय मिश्रा, रोहित श्रीवास्तव मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news