सरगुजा

मांगों को लेकर आजाद सेवा संघ ने सहायक कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
09-Apr-2021 8:13 PM
  मांगों को लेकर आजाद सेवा संघ ने सहायक कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 अप्रैल। आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा की उपस्थिति में और सरगुजा के जिला महासचिव प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि छात्र छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में हेल्प डेस्क बनाया जाए, जिससे छात्रों को इधर उधर अपने समस्या निवारण करवाने के लिए घूमना ना पड़े।विश्वविद्यालय के द्वारा नियमित प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के नियमित छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित हुए करीब 2 से 3 महीने होने को जा रहे हैं और छात्र-छात्राओं को आज दिनांक तक उन्हें अंकसूची की हार्ड कॉपी नहीं मिल सकी है जिसके कारण छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अंकसूची की हार्ड कॉपी सात दिवस के भीतर प्रदान किया जाए। विश्वविद्यालय के जो 2020-21 मुख्य परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं जिसमें विश्वविद्यालय की कुछ तकनीकी खराबी के कारण कई छात्रों के परीक्षा फॉर्म में अनेक गलतियां हो रही है। जिसके कारण छात्रों को तकलीफ हो रही है और विश्वविद्यालय में प्रतिदिन भारी संख्या में छात्र उपस्थित हो रहे हैं जिसके कारण कोरोना के संक्रमण का भी डर है इसलिए विश्वविद्यालय के सर्वर में सुधार किया जाए।

आजाद सेवा संघ ने उपरोक्त तीनों मांगों को छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से पूरा किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला महासचिव अतुल गुप्ता,हर्ष गुप्ता,सोहेब अख्तर, साजिद अली,आशुतोष यादव,गर्ल्स सिंह,अध्यक्ष मिताली जायसवाल, गल्र्स विंग उपाध्यक्ष हिमांशी अग्रवाल,हेमा मित्तल,चमन केसरी व अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news