सरगुजा

अंबिकापुर में कोरोना से भाजपा नेता की मौत, लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमितों व मौत के आंकड़े
09-Apr-2021 8:19 PM
अंबिकापुर में कोरोना से भाजपा नेता की मौत, लगातार बढ़ रहे हैं संक्रमितों व मौत के आंकड़े

   अंबिकापुर में अभी लॉकडाउन नहीं, निजी अस्पतालों में संक्रमितों को होगा निशुल्क उपचार   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 अप्रैल। अंबिकापुर के भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ सरगुजा के पूर्व जिला संयोजक व अम्बिकापुर नगर मंडल के पूर्व महामंत्री शिरीष श्रीवास्तव का आज कोरोना से निधन हो गया है। शिरीष के निधन से उनके परिवार व भाजपा के नेताओं में शोक का माहौल निर्मित है। अंबिकापुर में लगातार कोरोना के मामला बढ़ रहे हैं व मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है।

अंबिकापुर शहर सहित सरगुजा जिले की बात करें तो यहां 1 दिन में औसतन 200 के ऊपर कोरोना से संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिससे शासन प्रशासन के सामने इससे निपटने चुनौती है। प्रशासन इस पर नियंत्रण करने तमाम तरह की कोशिशें कर रहा है फिर भी पिछले 5 दिनों से कोरोना संक्रमितों के मामले में काफी इजाफा हो रहा है।अंबिकापुर में डेढ़ सौ के ऊपर संक्रमितों का औसतन आंकड़ा बना है तो वहीं जिले के अन्य विकासखंडों में भी हर रोज नए नए केस आ रहे हैं।

अंबिकापुर शहर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए कोविड अस्पताल के बेड फुल हो चुके हैं। प्रशासन निजी अस्पतालों में कोरोना का निशुल्क उपचार कराने निर्देश दिए हैं। यहां संक्रमित के इलाज का वहन आयुष्मान योजना के द्वारा किया जाएगा। प्रदेश में सरगुजा ऐसा पहला जिला है, जहां इस प्रकार का निर्णय लिया गया है।

आज व्यापारियों एवं अन्य लोगों के साथ कलेक्टर ने राजमोहिनी देवी भवन में बैठक की, जिसमें प्रशासन द्वारा फिलहाल अंबिकापुर में लॉकडाउन नहीं लगने की बात कही गई है। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन को सहयोग करने की भी बात कही है। राजमोहिनी देवी बैठक में सरगुजा कैट के जिलाध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने 100 नग पीपीई किट देने की घोषणा प्रशासन को की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news