रायपुर

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए पिछले एक सप्ताह में पौने 3 लाख से अधिक सैंपलों की जांच
09-Apr-2021 8:31 PM
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए पिछले एक सप्ताह में पौने 3 लाख से अधिक सैंपलों की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल।
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए पिछले एक सप्ताह (1 अप्रैल से 7 अप्रैल) में दो लाख 73 हजार 033 सैंपलों की जांच की गई है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर प्रदेश में रोजाना अधिक से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है। बीते सप्ताह के दौरान 1 अप्रैल को 40 हजार 857 सैंपल, 2 अप्रैल को 37 हजार 075 सैंपल, 3 अप्रैल को 40 हजार 875 सैंपल, 4 अप्रैल को 26 हजार 911 सैंपल, 5 अप्रैल को 40 हजार 053 सैंपल, 6 अप्रैल को 47 हजार 973 सैंपल और 7 अप्रैल को 42 हजार 289 सैंपल की जांच की गई है।

प्रदेश में एम्स रायपुर और छह अन्य शासकीय मेडिकल कॉलेजों बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, अंबिकापुर तथा रायपुर की वायरोलॉजी लैब में सैंपलों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने महासमुंद, कोरबा, कांकेर और कोरिया में वायरोलॉजी लैब की स्थापना का काम प्रगति पर है। शीघ्र ही इन चारों नए लैब में भी आरटीपीसीआर जांच शुरू हो जाएगी। विभिन्न जिलों में स्थापित 31 ट्रू-नाट लैबों में भी कोरोना वायरस की जांच की जा रही है। प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रैपिड एंटीजन किट से कोविड-19 की जांच की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news