दन्तेवाड़ा

हर बुधवार को नगर की दुकानें रहेंगी बंद
09-Apr-2021 8:31 PM
 हर बुधवार को नगर की दुकानें रहेंगी बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 अप्रैल।  दंतेवाड़ा जिला के बचेली व किरंदुल नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण प्रशासन द्वारा प्रत्येक बुधवार को सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान व दुकानो को बंद रखने का आदेश दिया गया। नगर पालिका बचेली कार्यालय के सभागार में अनुविभागीय अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर कोविड 19 प्रकाश भारद्वाज ने व्यापारी संघ, जनप्रतिनिधि, राजस्व, पुलिस प्रशासन के साथ बाजार संचालन एवं कोरोना संबंधी चर्चा के लिए 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे बैठक रखी गई। जिसमे निर्णय लिया कि कोरोना वायरस के फैलाव को तोडऩे के लिए प्रति बुधवार को दुकानें बंद रखने का आदेश एसडीएम द्वारा दिया गया। कुछ सेवाओं को छूट दी गई जिसमें पेट्रोल पंप, स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। 

  एसडीएम ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नगर पालिका बचेली एवं किंरदुल में प्रतिदिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज चिंहित किये जा रहे हंै। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाये। इस एक्ट के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पालिका बचेली एव किरंदुल में प्रति बुधवार को पे्टोल पंप, स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल स्टोर्स, रसोई गैस एवं दुग्ध पार्लर को छोडक़र शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठा, दुकानें आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगे।

   सभी दुकानदारों को मास्क पहनकर दुकानदारी करनी है साथ ही सेनेटाईजर की भी व्यवस्था रखनी है। साप्ताहिक बाजार सहित सभी प्रतिष्ठानो में सामजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। दुकानदारो को सख्त निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क पहने किसी को भी सामान नही दिया जाये।  इसका उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। रविवार के दिन बचेली नगर में साप्ताहिक बाजार बंद रहेगी, लेकिन सारी दुकानें खुली रहेगी। बैठक के दौरान उपस्थित लोगो ने शराब व मटन दुकानो को भी बंद करने की बात एसडीएम के समक्ष रखा गया।

             इस बैठक एसडीएम सहित दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौण, तहसीलदार विघाभूषण साव, नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल, थाना प्रभारी अमित पाटले, एनएमडीसी से कार्मिक उपमहाप्रबंधक जी. गणपत, वरिष्ठ प्रबंधक शैलेन्द्र सोनी, सिविल विभाग से सहायक महाप्रबंधक जेडएन अंसारी, उपाध्यक्ष उस्मान खान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, पूर्व पार्षद संजीव साव, बीटीओए अध्यक्ष मनोज सिंह, पार्षद सीताराम आचार्य, रीना दुर्गा, कमला सोनवानी,, बैलाडिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, उपाध्यक्ष नफीज़ कुरैशी, दुर्जन सिंह, अमलेन्दु चक्रवर्ती, हरीश शर्मा, व्यापारी संघ से सतीश प्रेमचंदानी, विक्रम अग्रवाल सहित पालिका के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news