रायपुर

रायपुर जिले में बनाए जा रहे हैं 12 नए कोरोना केयर सेंटर
09-Apr-2021 8:41 PM
रायपुर जिले में बनाए जा रहे हैं  12 नए कोरोना केयर सेंटर

ऑक्सीजन सुविधायुक्त 760 बेड सहित 2730 बेड की व्यवस्था होगी

अब तक 46 कंटेनमेंट जोन बनाए गए, 100 एक्टिव सर्विलेंस टीम घर-घर पहुंचकर जागरूकता का कार्य कर रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अपै्रल।
कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि रायपुर जिले में कोरोना के प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टि से जहां मेडिकल कॉलेज, एम्स, आयुर्वेदिक कॉलेज, लालपुर और माना में कोविड केयर सेंटर संचालित है वहीं 12 नए कोविड केयर सेंटर बनाने का कार्य तेजी से संचालित है। इससे जिले में 760 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड की व्यवस्था बढ़ेगी तथा करीब 2730 बेड की व्यवस्था होगी। 

कलेक्टर ने बताया कि वूमेन वर्किंग हॉस्टल फुंडहर के कोविड केयर सेंटर में 270 बेड की व्यवस्था होगी जिसमें 15 बेड ऑक्सीजन की सुविधा युक्त होंगे। इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट, नया रायपुर और आयुष विश्वविद्यालय के कोविड केयर सेंटर में 4-4 सौ बेड की व्यवस्था होगी। हीरापुर कोविड केयर सेंटर में 300 बेड की व्यवस्था होगी, जिसमें 15 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड होंगे।

 रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 260 बेड की व्यवस्था होगी, जिसने 50 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त होंगे। प्रयास बालक छात्रावास सद्दू एवं प्रयास बालिका छात्रावास गुढिय़ारी में 3-3 सौ बेड की व्यवस्था होगी। ई एस आई हॉस्पिटल, रायपुर में भी कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। यहां 200 बेड की सुविधा होगी जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त रहेंगे है। 

कलेक्टर ने बताया कि रायपुर जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में 100 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। इन सेंटर में 20-20 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर लालपुर में ऑक्सीजन की सुविधायुक्त 100 बेड और आयुर्वेदिक कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में 400 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर ने बताया कि रायपुर जिले में 46 कंटेनमेंट जोन बनाये गये है। जहां 5 या 5 से अधिक कोरोना प्रभावित नागरिक पाये गये है। उन्होंने बताया कि रायपुर जिले में 100 एक्टिव सर्विलेंस की टीम घर-घर पहुंचकर सर्वेंक्षण करने के साथ कोरोना से बचाव एवं नियंत्रण के लिए कार्य कर रही है।

कलेक्टर ने बताया कि टेस्टिंग के दौरान सेंटरों में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें सीधे हॉस्पिटल भेजने और उनके ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह होमआइसोलेशन के मरीजों को उनके घर तक पहुंचकर मेडिसिन देने की सुविधा दी जा रही है। होम आइसोलेशन के मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल तक पहुँचआने के लिए 10 इमरजेंसी वाहन की व्यवस्था की गई है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news