रायगढ़

कोरोना से निबटने 223 ऑक्सीजन और 56 आईसीयू बेड तैयार
09-Apr-2021 9:01 PM
कोरोना से निबटने 223 ऑक्सीजन और 56 आईसीयू बेड तैयार

कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रबंधन की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अप्रैल।
कोरोना से निबटने कलेक्टर  भीम सिंह ने जिला स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। बैठक में शहर के मेडिकल कालेज, जिंदल, अपेक्स, बालाजी आदि अस्पतालों में 223 ऑक्सीजन बेड और 56 आईसीयू बेड तैयार कर इलाज के लिए मैन पॉवर लगाने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने अस्पताल प्रबंधकों को दिए हैं।

बैठक शाम 4 बजे से कलेक्टोरेट प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली। सबसे पहले मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, जिंदल, अपेक्स, बालाजी में ऑक्सीजनेटेड बेड और आईसीयू बेड पर चर्चा की गई। इसमें सभी अस्पतालों को अपने संसाधनों के साथ ऑक्सीजनेटेड बेड और आईसीयू बेड संचालित करने के निर्देश दिए गए। इसमें सभी अस्पतालों में 223 ऑक्सीनेटेड और 56 आईसीयू बेड तैयार रहने की जानकारी दी गई। इसी तरह पुसौर और सारंगढ़ के अस्पतालों व दो अन्य अस्पतालों को भी आने वाले दिनों के लिए करीब 50 ऑक्सीजनेटेड और आईसीयू बेड तैयार रखने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अस्पताल प्रबंधकों से पूर्व की तरह अपने संसाधन और टीम को एक्टीवेट करने के निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में लॉकडाउन की घोषणा हो गई है। राजनांदगांव जैसे जिले में भी करीब 900 केस प्रतिदिन आ रहे हैं। इसलिए आने वाले दिनों में जिले में भी स्थिति गंभीर हो सकती है। इस दौरान कलेक्टर ने जिले के लोगों को मॉस्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।

बैठक मे कलेक्टर  ने वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि अब तक 2 लाख 36 हजार 296 लोगों को वैक्सीन लग चुका है। लक्ष्य के अनुरूप बरमकेला ने 85 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया है। इसी तरह रायगढ़ अरबन को सबसे कम 34 प्रतिशत रहा।

इस दौरान कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन करने के निर्देश निगम कमिश्नर  आशुतोष पाण्डेय को दिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, कोविड नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news