राजनांदगांव

19 तक लॉक हुआ नांदगांव
10-Apr-2021 3:12 PM
19 तक लॉक हुआ नांदगांव

8 दिन तक बंद रहेंगे कारोबार, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल।
वैश्विक महामारी कोरोना से बेकाबू होते हालात पर काबू पाने के लिए शनिवार दोपहर से राजनांदगांव शहर समेत समूचे जिले को प्रशासन ने लॉक कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की ढील देने की संभावना नजर नहीं आ रही है। अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में कोरोना के बढ़ते रफ्तार से दहशत का माहौल है। प्रशासन ने संक्रमण चेन को तोडऩे के लिए शहर समेत पूरे जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान धारा 144 भी रहेगी। यानी सामुहिक रूप से होने वाले किसी भी आयोजन और कार्यक्रम पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। शादी, बर्थडे जैसे दूसरे सार्वजनिक और पारिवारिक आयोजन नहीं होंगे। इधर शनिवार दोपहर 12 बजते ही लोगों ने कारोबार समेट लिया। पिछले दो दिनों से लॉकडाउन के ऐलान से बाजार खचाखच भरा हुआ था। लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी के लिए बाजार का रूख किया। बाजार में लोगों की भीड़ देखकर कोरोना की वीभत्स का आंकलन लगाया जा सकता है।

इस बीच कलेक्टर टीके वर्मा, एसपी डी. श्रवण, सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में मार्चपास्ट कर लोगों से लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की। वहीं कोविड-19 की शर्तों का पालन नहीं करने पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। वहीं दोपहर बाद सडक़ों में सन्नाटा भी पसर गया। इधर लॉकडाउन के चलते दोपहर बाद लोग घरों में रूख करने लगे। जिससे सडक़ें सूनी नजर आई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news