बलौदा बाजार

5 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार पार
10-Apr-2021 4:43 PM
5 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 10 अपै्रल।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है।  प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी आमजनों तथा कुछ शासकीय कार्यालयों में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। जिसकी वजह से हालात काबू से बाहर जाते नजर आ रहे हैं। 

कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी होम क्वारंटाइन लोग बाजार तथा दुकानों में खुलेआम घूम रहे हैं। जिसकी वजह से दूसरे स्वस्थ लोगों को कोरोना बम से अधिक खतरा हो गया है। असावधानी के कारण ही जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत संकरी नया हॉटस्पॉट बन गया है, जहां एक ही ग्राम में गुरुवार तक 172 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिसके बाद जिला दंडाधिकारी ने पूरे ग्राम को ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

3 अप्रैल को 74, 4 अप्रैल को 147, 5 अप्रैल को 168, 6 अप्रैल को 209 और 7 अप्रैल को 465 यानी महज पांच दिनों में ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार पार। यह केवल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा यह बताता है कि कोरोना की दूसरी लहर जिले में बेहद खतरनाक साबित होती नजर आ रही है। बीते पांच दिनों से प्रतिदिन का रेकॉर्ड टूट रहा है जो जिले में कोरोना की भयावहता को साबित कर रहा है।

जिले में बेकाबू होती स्थिति के लिए आमजनों के साथ ही साथ प्रशासन का रवैया पूरी तरह से जिम्मेदार है। लापरवाही का अंदाजा केवल इन्ही बातों से लगाया जा सकता है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान भाटापारा के 132 मिलर्स गोवा घूमने गए थे। गोवा टूर से लौटने के बाद उनकी जांच की गई, जिसमें बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी प्रकार बलौदा बाजार से महज पांच किमी दूर ग्राम पंचायत संकरी जिले का नया हॉटस्पॉट बन गया है। ग्राम संकरी में गुरुवार तक 172 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम की एक महिला का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था, जिसका अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के साथ किया गया। 

इस दौरान नियमानुसार परिवार के लोगों को   क्वारंटाइन रहना था, परंतु परिवार के लोग इस दौरान पूरे गांव भर घूमते रहे हैं तथा जानकारी होने के बाद भी ग्राम के दूसरे लोग मृतका के परिजनों के साथ मिलते रहे हैं। जिससे धीरे-धीरे कोरोना ने ग्राम के 172 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्राम के कई घरों में दो से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हैं तथा बुधवार को प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने ग्राम जाकर लोगों से घरों में रहने की अपील की। 
अपील के बावजूद लोगों के नियम ना पालन करने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने गुरुवार को पूरे ग्राम को ही कंटेंनमेंट जोन बना दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news