राजनांदगांव

वनांचल में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
10-Apr-2021 4:44 PM
वनांचल में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अप्रैल।
ब्लॉक मुख्यालय में पिछले शनिवार से संचालित कोविड केयर सेंटर सप्ताहभर में फुल होने की स्थिति में है। वर्तमान में यहां ब्लॉक के 67 कोरोना पॉजिटिव को रखा गया है। वहीं मोहला विखं के 26 संक्रमितों को भी चौकी के कोविड सेंटर में रखा गया है। जानकारी के अनुसार अंबागढ़ चौकी में संचालित कोविड केयर सेंटर की क्षमता 100 सीट है। 

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की स्थिति में कोविड केयर सेंटर में कुल 70 मरीज भर्ती थे। जिनमें से एक मरीज की मौत एवं दो मरीजों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं चौकी के अलावा यहां मोहला ब्लॉक के 26 संक्रमितों को रखा गया है। 
 बीएमओ डॉ. आरआर ध्रुर्वे ने बताया कि 100 सीट वाला कोविड केयर सेंटर भरने की स्थिति में है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के पहले दौर में भी यहां मोहला ब्लॉक के मरीजों को रखा गया था, लेकिन इस बार जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है उससे मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि मोहला ब्लॉक में अलग से कोविड सेंटर बनाया जाता तो चौकी ब्लॉक के संक्रमितों को अधिक सुविधाएं मिल सकती है। 

बांधाबाजार में कोरोना विस्फोट
ग्राम बांधाबाजार की हालत दिनों-दिनों गंभीर होती जा रही है। यहां सप्ताहभर में तीन दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हर दिन यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल की स्थिति में यहां 35 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुका है। बताया गया है कि यहां के अधिकांश संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। बांधाबाजार के अलावा ब्लॉक के ग्राम धानापायली व थुहाडबरी में भी हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

4 स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित
अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के 4 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में भी हडक़ंप का माहौल है। बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी में पदस्थ 2 स्टाफ नर्स एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिल्हाटी के एक स्टाप नर्स व सहायक ग्रेड तीन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हास्पिटल कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वे होम आइसोलेट हो गए और उनका परिवार क्वारंटाइन हो गया, लेकिन इन कर्मियों के संपर्क में आए इनके सहयोगियो में हडकंप मचा हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news