राजनांदगांव

माशिमं ने माना परीक्षा से ज्यादा जरूरी जान की सुरक्षा - फेडरेशन
10-Apr-2021 4:47 PM
माशिमं ने माना परीक्षा से ज्यादा जरूरी जान की सुरक्षा - फेडरेशन

राजनांदगांव, 10 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी एवं प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने के छग माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश का स्वागत करते कहा कि अंतत: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने माना कि बोर्ड परीक्षा से ज्यादा जरूरी है जान की सुरक्षा। 

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में बताया कि फेडरेशन ने विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा उनके परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने की मुहिम चलाई थी। इस मुहिम के तहत फेडरेशन ने शासन के समक्ष पक्ष रखा कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में तकरीबन 4 लाख तथा 12वीं में 2.5 लाख विद्यार्थी समूह में परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा देंगे, जो कि कोरोना संक्रमण महामारी के वर्तमान दौर में आत्मघाती कदम साबित हो सकता है। फेडरेशन ने विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित जनसाधरण के जान की सुरक्षा को सर्वप्रथम प्राथमिकता देने का आग्रह सरकार से किया था। फेडरेशन ने मत व्यक्त किया था कि  विद्यार्थियों का भविष्य नि:संदेह महत्वपूर्ण है, लेकिन वो उनके जीवन से बढक़र नहीं है क्योंकि जान है तो जहान है। सरकार ने भी इस तथ्य को स्वीकारते जनसुरक्षा की भावना को प्रमुखता देकर जनकल्याणकारी निर्णय लिया है।

शिक्षक फेडरेशन के दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण तो शिक्षा मंडल ने शिक्षकों के जमावड़े के बीच जल्दबाजी में कर दिया है, जो कि सावधानी के दृष्टिगत नहीं किया जाना चाहिए था। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और अधिकांश शिक्षक अथवा उनके परिवार के सदस्य कोरोना ग्रसित हो गए हैं। ऐसे स्थिति में प्रश्नपत्रों के वितरण करने की हड़बड़ी में दोबारा उसी गलती की पुनरावृत्ति नहीं करना ही उचित होगा।

शिक्षकों के जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते फेडरेशन ने सुझाव दिया है कि प्रश्न पत्रों को जिला के समन्वय केंद्र में स्ट्रांग रूम स्थापित कर 1.4 के पुलिस सुरक्षा में फिलहाल सुरक्षित रखा जाना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत 10वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने के इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष मुकुल साव, जिला महामंत्री पीआर झाड़े,  सदस्यगण बृजभान सिन्हा, एफआर वर्मा, वायडी साहू,  जनक तिवारी, संजीव मिश्रा, भूषण लाल साव, संगीता ब्यौहरे, नीलू झाड़े, सीमा तरार, अभिशिक्ता फंदियाल, मालती टंडन,  ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news