गरियाबंद

वायएसएस सदस्य ने जगह-जगह रखे कोटना
10-Apr-2021 4:58 PM
वायएसएस सदस्य ने जगह-जगह रखे कोटना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अप्रैल।
नगर की समाजसेवी सामाजिक संस्था वायएसएस टीम के द्वारा निरंतर नेक कार्य नगर में किये जा रहे है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए वायएसएस टीम के सदस्यों द्वारा पशुओं के लिए नगर के चौक-चौराहे पर सीमेंट से बना पानी का कोटना रखा जा रहा है। जिससे इस भीषण गर्मी में पशुओं को पानी के लिए इधर उधर कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। यह कार्य गुरुवार व शुक्रवार को चालू किया गया।

नगर के कुछ स्थानों पर कोटना रखा गया। जिनके घरों व दुकान के सामने रखा गया, वे संकल्प लिए कि इस पानी कोटना की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। पशुओं के लिए पानी भरा रहेगा। 
वायएसएस टीम के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि नगर के कुछ स्थानों पर कोटना रखा गया है, शेष जगहों पर अब यह कार्य लॉकडाउन के बाद किया जाएगा। इस कार्य में कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, सम्भव बाफना, हेमंत ईशानी, कृष्णा भाटिया, हरमिंदर सिंग, पायल बाफ ना आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news