बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में 11 से 21 तक लॉकडाउन, संक्रमित घूमते मिले तो एफआईआर
10-Apr-2021 5:10 PM
बलौदाबाजार में 11 से 21 तक लॉकडाउन, संक्रमित घूमते मिले तो एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अपै्रल।
कोरोना से भयावह हो रहे हालात के कारण अब बलौदाबाजार में सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। अब कोई भी कोरोना संक्रमित घूमता मिला तो सीधे एफआईआर होगी। 11 अप्रैल शाम 6 से 21 अप्रैल शाम 6 बजे तक किराने से लेकर सब्जी तक की सभी दुकानें बंद रहेंगी। अफसरों से बातचीत के बाद शुक्रवार रात बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने यह फैसला लिया है।

बलौदाबाजार जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है, वहीं बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज (कोविशील्ड) लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गए हैं। शुक्रवार को कुल 647 मरीजों की पहचान हुई और एक की मौत भी हुई। कलेक्टर के एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन ट्रू नॉट टेस्ट में जांच किए जाने पर आई पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद कार्यालय में हडक़ंप मच गया है।

कलेक्टर ने आम जनता को संदेश दिया कि मार्च के दूसरे सप्ताह में उन्हें दूसरी डोज लगी थी, वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद भी वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ही पॉजिटिव होने की जानकारी दी है, वे स्वयं होम आइसोलेट होकर इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। तमाम सावधानियां बरतने के बाद भी थोड़ी सी चूक से व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो सकता है, ऐसा मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। कोरोना के नियमों का बिना किसी चूक के पालन करें। कोरोना ने शुक्रवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 647 मरीज मिले हैं।

कोई टीका 100 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी नहीं देता-नोडल अफसर
दोनों डोज लगने के बाद भी संक्रमित होने की कारणों को बताते हुए जिला कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राकेश प्रेमी ने कहा कि आपको ये समझना होगा कि अब तक कोई टीका ऐसा नहीं है, जो वायरस के खिलाफ 100 प्रतिशत सुरक्षा की गारंटी देता हो। कोरोना वैक्सीन पॉजिटिव होने के बाद भी गंभीर अवस्था में ले जाने नहीं देगी। ट्रांसमिशन रेट में कमी लाने के लिए वैक्सीनेशन की जरूरत है इसलिए सभी को यह लगवाना चाहिए। इससे व्यक्ति खुद भी सुरक्षित रहेगा और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेगा।

अब तक एक दिन में इतने मरीज नहीं मिले थे
अब तक एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ जिले में सामने नहीं आए थे। इसे मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 12938 तक पहुंच गई है, 96 लोगों को इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई। इस प्रकार सक्रिय मरीजों की संख्या 10245 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि एक व्यक्ति की मेकाहारा रायपुर में मौत भी हुई है। कोविड से मरने वालों की संख्या इस प्रकार 179 हो गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news