कवर्धा

चिल्फी घाटी में 20 से अधिक पॉजिटिव
10-Apr-2021 5:13 PM
चिल्फी घाटी में 20 से अधिक पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 अपै्रल।
विकासखण्ड मुख्यालय के ग्राम पंचायतों में कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है। ताजा मामले में ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी  क्षेत्र में कल ही 20 से अधिक मामले पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से घाटी क्षेत्र में कोरोना का डर पैर पसारने लगा, प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए हरकत में आते हुए आज सवेरे से गांव के सारे दुकानों को बंद करवाया गया। 

चिल्फी के वनांचल क्षेत्र जिसे राज्य सहित आसपास के लोग ऑक्सीजन जोन के नाम से भी जानते हैं। उन क्षेत्रों के गांव में कोरोना का पैर पसारना लोगों को चिंता में डाल रहा है। ग्राम चिल्फी घाटी में 20 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ऐसे में स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर सैंपल दिया जा रहा है।

 ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी राकेश राठौर ने बताया कि ग्राम सरोदा दादर से 2 ग्राम बेंदा से 1 ग्राम धवई पानी  राजा ढार से आठमरीज पाए गए हैं। चिल्फी में 2 दिन में 11 लोगों का आरटी-पीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव भेजा गया वर्तमान में एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट तुरंत बता दी जाती है। 

बोड़ला में 64 की जांच, 4 पॉजिटिव
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर विकासखंड मुख्यालय में व्यापारियों का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इस विषय में जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ. योगेश साहू व बीपीएम सौरव तिवारी ने बताया कि पिछले दो दिनों से  नगर में हो रहे व्यापारियों के टेस्ट में 70 परसेंट लोग जागरूकता का परिचय देते हुए टेस्टिंग के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं 45 प्लस वाले जागरूक लोग भी वैक्सिन करण के लिए पहुंच रहे हैं। कल 139 व्यापारियों का टेस्ट किया गया था, जिनमें से 5 लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया था। वही आज 64 लोगों का किया गया है, जिसमें 4 लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह नगर पंचायत तहसील क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सावधानी बरतते हुए व्यापारियों के टेस्ट के लिए 2 दिन  का समय रखा गया था। जिसमें 200 टेस्ट पर 9 संक्रमित पाए गए इस तरह ज्यादा से ज्यादा टेस्ट के माध्यम से तहसील मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के रफ्तार की जांच  की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news