रायपुर

टीआई की शिकायत करना युवक को महंगा पड़ा, बेहरमी से पीटा
10-Apr-2021 5:33 PM
टीआई की शिकायत करना युवक को महंगा पड़ा, बेहरमी से पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अप्रैल। यह एक ऐसा मामला है जिसमें एफआईआर नहीं करने की शिकायत करने पर थानेदार ने युवक की बेहरमी से पिटाई कर दी। युवक ने एसपी से थानेदार की दोबारा शिकायत की है।

आमानाका के समीप बंगाली कॉलोनी रहवासी विश्वनाथ चक्रवर्ती और उनकी माता ने अपने पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। यह बताया था कि पड़ोसी बुरहान्नुद्दीन हुसैन और अन्य लोग उनके घर के सामने खुले में लघुशंका करते हैं। पहले मना किया, तो विश्वनाथ चक्रवर्ती के साथ मारपीट की। विश्वनाथ की माता विभारानी चक्रवर्ती ने सरस्वती नगर थाने में इसकी शिकायत की। मगर थानेदार गावड़े ने दोनों पक्षों को बुलाकर दबावपूर्वक समझौता करा दिया। विभारानी ने इसकी शिकायत एसपी से की। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पर कार्रवाई करने के बजाए आरोपियों से समझौता कराया।

एसपी ने इस पूरे मामले में सीएसपी से रिपोर्ट मांगी, और थानेदार को सात दिन के भीतर जवाब मांगा था। इसके बाद विश्वनाथ चक्रवर्ती को थानेदार गावड़े ने बुलाया, और बेहरमी से पिटाई की। पैर के नीचे खून के थक्के जम गए। मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया है। विश्वनाथ चक्रवर्ती ने ‘छत्तीसगढ़’  से चर्चा में बताया कि एसपी से इसकी शिकायत की गई है। उनके नहीं होने पर लिखित में जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि थानेदार की वजह से पूरा परिवार भयभीत है। चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news