रायपुर

चेट्रीचंड्र महोत्सव पर कोरोना की छाया
10-Apr-2021 5:38 PM
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर कोरोना की छाया

रायपुर, 10 अप्रैल। बीते वर्ष कोरोना महामारी कोरोना के चलते 23 मार्च को लाकडाउन लग गया था। जिसके कारण सिंधी समाज ने इष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस अवसर पर प्रति वर्ष भव्यता से मनाये जाने वाले पर्व चेट्रीचंड्र महोत्सव को जनहित में सादगी से मनाने का निर्णय लिया था।

इस वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में विशेषकर रायपुर में कोरोना तबाही मचा रहा है। पुरूषार्थी सिंधी समाज ने इस वर्ष भी प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करते हुए एवं अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस अवसर पर चेट्रीचंड्र महोत्सव 13 तारीख को बेहद सादगी से चंद सदस्यों की उपस्थिति में केवल भगवान झूलेलाल की दुग्धाभिषेक कर- पंजड़ा गायन एवं भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर मनाया जाएगा।

सिंधी समाज युवा वर्ग में घोर हताशा व मायूसी छाई हुई है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा न निकले एवं सिंधी व्यंजन के आयोजन न हों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी न किया गया हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news