रायगढ़

बर्तन चमकाकर पहले भरोसा जीता, फिर चार लाख के जेवर लेकर 2 फरार
10-Apr-2021 5:43 PM
बर्तन चमकाकर पहले भरोसा जीता, फिर चार लाख के जेवर लेकर 2 फरार

शिक्षक हुआ ठगी का शिकार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल।
शहर के जूट मिल क्षेत्र में मस्जिद के सामने निवासरत शिक्षक के साथ दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सोने के गहने चमकाने के नाम पर ठगी कर गहने ले भागने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत जूटमिल थाने में की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी अनुसार जूटमिल क्षेत्र के मस्जिद के सामने मुन्नालाल पाटिल का घर है। जहां आठ अप्रैल को सुबह 11.30 बजे दो अज्ञात व्यक्ति दस्तक दिए। बर्तन और सोने-चांदी मांजने का पाउडर दिखाकर जबरजस्ती घर से सोने का जेवरात मंगवाकर उसमे पाउडर डालकर प्रयोग करने लगे। शिकायतकर्ता ने बताया है कि ठगी करने वाले दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति घर के दरवाजे पर खड़े होकर बर्तन और गहनों पर पाउडर का प्रयोग कर गहने मांजने लगा। पीडि़त परिवार के द्वारा बार-बार मना करने पर भी वह आदमी नहीं माना। जबरजस्ती पीडि़त की पत्नी से गहने को मांग कर बर्तन में रख बर्तन में पानी भरकर गहने को सफाई करने लगा। गहना चमकाते समय पीडि़त परिवार की नजर उक्त व्यक्ति से हट गई और मौका देख आरोपी अज्ञात व्यक्ति जेवरात को लेकर फरार हो गया।

प्लानिंग के साथ घटना को दिया अंजाम  
दोनों अज्ञात व्यक्ति घटना को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिए एक व्यक्ति घर के अंदर दाखिल हुआ तो दूसरा एक और व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर राज मेडिकल स्टोर के सामने सडक़ के दूसरे तरफ बाइक लेकर खड़ा हुआ था। जैसे ही घर के अंदर से उसका साथी गहने लेकर निकला फिर बाइक में बैठ गया और दोनों वहां से भाग निकलने में सफल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news