रायगढ़

विधायक ने पंचधार में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन
10-Apr-2021 5:54 PM
विधायक ने पंचधार में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अप्रैल।
जिले के सरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचधार में करीब चार लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन विधायक प्रकाश नायक ने किया। गांव वालों ने इस इस कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पंचधार में भूमिपूजन का यह कार्यक्रम शुक्रवार के शाम पांच बजे आयोजित था। कोविड 19 शासन के नियमों का पालन करते हुए यह आयोजन रखा गया था। जिसमें रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने यहाँ बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। 

विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार सतत प्रयत्नशील है। इस कोरोना काल में भी हमारे सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए प्रयास किया और आज यह आप सब के सामने हैं। उन्होंने इस अवसर पर शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना गोधन -गोठान निर्माण सहित अन्य योजनाओं की तारीफ की और कहा कि इन विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की किस्मत बदल रही हैं। यहां आयोजित कार्यक्रम को सरिया के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव सहित मंचस्थ अन्य जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पंचधारवासियों को बधाई दी। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर, विधायक प्रतिनिधि पदमन प्रधान, जिला पंचायत सदस्य कैलाश शक्राजीत नायक, कांग्रेस नेता ब्रजकिशोर स्वर्णकार, अरुण शर्मा, किशोर पटेल, गणपति पाढ़ी,रामकृष्ण प्रधान, संतोष पाढ़ीग्रही, पलटन पटेल, खेमराज प्रधान, सहित क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news