रायपुर

पहुंच मार्ग बनने से आवागमन आसान होने के साथ खुलेंगे विकास के द्वार-डॉ. डहरिया
10-Apr-2021 6:03 PM
पहुंच मार्ग बनने से आवागमन आसान होने के साथ खुलेंगे विकास के द्वार-डॉ. डहरिया

सवा दो करोड़ कार्यों का भूमिपूजन

 रायपुर, 10 अप्रैल। नगरीय प्रशासन मंत्री तथा आरंग विधानसभा के विधायक डॉ. शिवकुमार डहरिया ने शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने निवास कार्यालय से ऑनलाइन जुडक़र  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक के 3 नए पहुंच मार्गों का भूमिपूजन किया। 

लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दो करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इन सडक़ों के पूर्ण होने से आवागमन में आसानी होगी। मंत्री डॉ. डहरिया ने  ग्राम मंदिर हसौद में एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 1.24 किलोमीटर की लंबाई वाले पहुंच मार्ग, रीको और नकटा में 57.95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 0.60 किलोमीटर लम्बाई वाले पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को गति दी जा रही है। कोरोना के वावजूद अनेक विकास कार्य स्वीकृत और पूर्ण कराए जा रहे हैं। इससे गाँव में रहने वाले तथा अन्य सभी लोगों को आवागमन में आसानी होगी और विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के साथ गांवों का विकास हो, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि आरंग विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर समय पर कार्यों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। 

डॉ. डहरिया ने कहा कि गांव, गरीब और किसानों-मजदूरों के हित में सरकार लगातार कार्य कर रही है। नए नगर पंचायत का निर्माण कर क्षेत्र को विकास की राह में और आगे बढ़ाया जाएगा। इसलिए आरंग क्षेत्र के मंदिर हसौद, समोदा और चंदखुरी को नगर पंचायत बनाया गया है। मंत्री डॉ. डहरिया ने क्षेत्र के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना से बचने सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील भी की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news