रायपुर

लाकडाउन, ई-पास की व्यवस्था
10-Apr-2021 6:04 PM
लाकडाउन,  ई-पास  की व्यवस्था

रायपुर, 10 अपै्रल। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायपुर डॉ. एस.भारतीदासन ने कोरोना के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से रायपुर जिले में आज 9 अपै्रल की शाम से 19 अप्रैल की सुबह तक संपूर्ण क्षेत्र को क्वारंटाइन क्षेत्र घोषित करते हुए लाकडाउन लगाने का आदेश दिया है। आदेश अवधि में जिले की सीमाएं बंद रहेंगी। बेहद जरूरी कार्यों से जिले में आने-जाने वाले नागरिकों के लिए लाकडाउन ई-पास की व्यवस्था की गई है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायपुर प्रणव सिंह ने बताया कि लाकडाउन ई-पास बनाने का ऐप मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। यह मोबाइल ऐप- द्गश्चड्डह्यह्य.ष्द्दष्श1द्बस्र19.द्बठ्ठ  है। यह ऐप प्ले स्टोर के माध्यम से एंड्रयड फोन के माध्यम से किया जा सकता है। इस ऐप से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। 

यह उल्लेखनीय है कि जो व्यक्ति ट्रेन, प्लेन, बस से यात्रा कर रहें है उनका टिकट ही ई-पास रहेंगा। जिन छात्रों की परीक्षा होगी, उनका एडमिट कार्ड ही उनका ई-पास है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news