बलौदा बाजार

लॉकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी भारी भीड़
10-Apr-2021 6:09 PM
लॉकडाउन के पहले बाजारों में उमड़ी भारी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 अपै्रल।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना के बढ़ते आंकड़ों से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले में 11 अप्रैल से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन की सूचना मिलते ही बाजारों में भीड़ बढ़ गई है।

लॉकडाउन की खबर सुनते ही बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहें हैं। बाजार में खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है, जिससे कोरोना के बड़े विस्फोट होने का खतरा मंडरा रहा है।

एक सप्ताह में आठ गांव को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित
एक सप्ताह में ही जिले के आठ गाँव को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया जा चुका है, वही ग्राम सकरी हाट स्पाट बन चुका है जहाँ पर 300 के करीब एक्टिव मरीज है. इसी प्रकार भाटापारा सिमगा पलारी मे भी लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे है, जिसको देखते हुए 11अप्रेल की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह तक सम्पूर्ण लाकडाउन का आदेश दिया गया है।

कलेक्टर भी कोरोना पॉजिटिव
कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर कार्यालय के चपरासी कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके बाद एहतियात के तौर पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।

जिले में नए कोरोना संक्रमित
शुक्रवार को जिले में 619 लोग कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि 1 लोग की मौत हुई है। फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 2255 है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news