बलौदा बाजार

आज खुलेगा कोविड सेंटर, विधायक ने किया निरीक्षण
10-Apr-2021 6:15 PM
आज खुलेगा कोविड सेंटर, विधायक ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 10 अप्रैल।
विधायक शिवरतन शर्मा ने कोरोना की बिगड़ी हुई स्थिति के कारण लोगों को हो रही समस्या को ध्यान में रखकर जिला कलेक्टर से बात कर सुरखी के कोविड सेंटर को पुन: प्रारंभ करने हेतु चर्चा की एवं शुक्रवार को अधिकारियों के साथ उक्त कोविड स्थल का जायजा लिया जहाँ 70 बिस्तर का कोविड हॉस्पिटल शनिवार से पुन: प्रारंभ किया जायेगा।

विधायक ने कहा कि जिला कोविड अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसलिए स्थानीय सुरखी कोविड अस्पताल को पुन: कोविड सेंटर बनाया जाए विधायक ने राजस्व, नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वे नियमित शहर और ग्रामीण क्षेत्र में दौरे करें और मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को जागृत करे। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण सुरखी रोड पर स्थित कोविड केयर सेंटर को पुन: से शुरू किया जायेगा जहां कोरोना पॉजिटिव आने वालों मरीजों की देखभाल एवं इलाज सेंटर पर किया जाएगा। 

विधायक शिवरतन शर्मा ने अधिकारियों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सफाई व्यवस्था, मरीजों के खाने की व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया गया शिवरतन शर्मा ने अपील की है कि सभी व्यक्ति अपने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे मास्क, सेनेटाइजर अथवा साबुन से लगातार हाथ धोते रहे अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले जगहों से बचने का प्रयास करे बच्चे एवं बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखे साथ ही घर से बाहर निकलते समय मास्क के उपयोग को नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इंदिरा देवहारी, नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल, सीएमओ आशीष तिवारी, बीएमओ डॉ राजेन्द्र माहेश्वरी, जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news