महासमुन्द

कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सहयोग की अपील
10-Apr-2021 6:17 PM
कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सहयोग की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 अप्रैल।
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल दोपहर 1 बजे कोविड.19 के नियंत्रण के सम्बंध में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित परियोजना अधिकारी, संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द सुनील कुमार चंद्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एनके मंडपे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की तरह महासमुन्द जिले में भी कोविड के धनात्मक प्रकरणों में वृद्धि हो रही है। इससे निपटने के लिए हम सभी लोगों को समन्वय के साथ चरणबद्ध तरीके  से युद्धस्तर पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा है कि बड़ी संख्या में नागरिक कोरोना से प्रभावित हुए हैं। ऐसे में हर व्यक्ति के लिए जरूरी हो गया है कि वे इस बीमारी के प्रति अपनी समझ बढ़ाए, कोरोना के रोकथाम के अनुरूप अपना व्यवहार अपनाए। जैसे मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बना कर रखना और सेनेटाईजर का उपयोग करना न भूलें। 

कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सहयोग की अपील की है। किसी भी व्यक्ति को कोविड.19 के लक्षण की संभावना दिखने पर कोरोना का टेस्ट अवश्य कराएं तथा 45 वर्ष की आयु से नागरिक कोरोना का टीका भी अनिवार्य रूप से लगवाएं। कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी है कि शासन.प्रशासन और चिकित्सा स्टाफ को सही.सही जानकारी दें। सही जानकारी नहीं मिलने पर ना केवल ऐसे नागरिक अपने जीवन के प्रति संकट पैदा करेंगे बल्कि अपने घर-परिवार,मित्रों और परिचितों के लिए खतरा बनेंगे। इसलिए कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम और घर-घर सर्वेक्षण करने आए सर्विलांस टीम को पूरी और सही जानकारी दें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में पात्र हितग्राहियों के प्रथम चरण के टीकाकरण का कार्य दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण के टीकाकरण का कार्य जिन ग्राम पंचायतों या नगरीय निकायों के वार्डों में पहले हो चुका है। ऐसे क्षेत्रों में द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन डोज लगाने की कार्यवाही प्रारम्भ करें। इसके लिए अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर भी प्रचार.प्रसार करें। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण का कार्य बसना विकासखण्ड में शतप्रतिशत् पात्र हितग्राहियों का किया जा चुका है। कलेक्टर ने कहा कि महासमुन्द जिले के नागरिकों के जागरूकता के कारण बढ़चढ़ कर कोविड.19 का टेस्ट करा रहें हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 14 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहां के निवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराएं। कंटेनमेंट जोन में निवास करने वाले सभी लोगों का टेस्टिंग, होम आइसोलेशन पर रखे गए लोगों का फीडबैक प्राप्त करें। होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के लिए वालंटियर इत्यादि के माध्यम से घरों में दवाई, राशन, सब्जी इत्यादि पहुंचाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर ने क्वारंटाइन सेंटर,कोविड केयर सेंटर,होम आइसोलेशन इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए संबंधित जगहों पर पोस्टर बैनर इत्यादि भी लगाने को कहा है। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था, जंबो सिलेंडर, टेस्टिंग कीट एवं दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता, मानव संसाधन, निजी अस्पतालों में डेडिकेटेड हॉस्पिटल की स्वीकृति इत्यादि की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए होम आइसोलेशन में रह रहें लोगों को कंट्रोल रूम से जानकारी प्राप्त करते रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने कोविड.19 पॉजिटिव मरीजए होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों सहित अन्य संबंधित कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन कड़ाई से होना चाहिए ताकि कोरोना पर नियंत्रण पा सकें। विकासखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर बढ़ाया जाएगा। आगामी दिनों में चैत्र नवरात्र का पर्व आने वाला है। कोविड.19 एवं जिले में धारा 144 लागू होने के कारण कोई भी धार्मिक आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर में केवल पुजारी ही पूजा.पाठ करेंगे। किसी भी मंदिर में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए समितियों से चर्चा कर लें। उन्होंने कहा है कि जिले में प्रात: 6 बजे से शाम 6 बजे तक व्यापारिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसका कड़ाई से पालन कराएं। इसके उपरांत अधिक भीड़भाड़ वाले ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाईजेशन कराएं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news