बस्तर

2 घंटे अतिरिक्त कारोबार की अनुमति दी जाए
10-Apr-2021 8:57 PM
  2 घंटे अतिरिक्त कारोबार की अनुमति दी जाए

   भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखकर किया आग्रह   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 10 अप्रैल। बस्तर जिले में प्रशासन के नए आदेश अनुसार व्यापार संचालन हेतु प्रात: 8 से शाम 6 बजे तक समय निर्धारण किया है। कोरोनाकाल में छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने प्रात: 2 घंटे अतिरिक्त व्यापार संचालन की अनुमति की मांग की है।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने बस्तर कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए समस्त व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर हाल ही में आदेश जारी करके प्रात: 8 से लेकर संध्या 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। संबंधित आदेश के जारी होने के पश्चात शहर में सुबह के दौरान नाश्ता इत्यादि का ठेला गाड़ी लगाने वाले सैकड़ों परिवार एवं व्यायाम शाला (जिम) संचालक काफी असमंजस की स्थिति में हैं। क्योंकि प्रशासन के द्वारा व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन का समय प्रात: 8 बजे से निर्धारित हैं। जबकि इन सभी का व्यवसाय ही प्रात: 6 बजे से शुरू होता है और लगभग दो-तीन घंटे में ही पूरा हो जाता है और इतने समय में ही अपना व्यवसाय चलाकर यह सभी परिवार अपना जीवन-यापन करते हैं।

प्रशासन के द्वारा समय निर्धारण को लेकर जारी किये गए आदेश से ऐसे छोटे-गरीब व्यवसायी कोरोना वायरस से पहले भूख से ही मर जाएंगे। क्योंकि यह आदेश उन सभी गरीबों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन से कम नहीं है।

प्रशासन बस्तर जिले के छोटे-गरीब व्यवसायियों के प्रति उदारतापूर्वक विचार करके व्यवसाय संचालन के समय में परिवर्तन करते हुए प्रात: 6 बजे से संचालन की अनुमति दे, ताकि वे भी व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news